भारत भवन में आज से शुरू हो रहा ‘सदानीरा समागम’: देख सकते हैं नृत्य नाटिका: ‘हमनवा’, जनजातीय चित्र प्रदर्शनी भी – Bhopal News

भारत भवन में आज से शुरू हो रहा ‘सदानीरा समागम’:  देख सकते हैं नृत्य नाटिका: ‘हमनवा’, जनजातीय चित्र प्रदर्शनी भी – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

रीवा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की 5-5 ट्रिप रहेंगी रद्द

  • 01704 – यह ट्रेन रीवा से चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) ट्रेन 5 से 19 जून 2025 तक सभी ट्रिप्स में रीवा से प्रस्थान नहीं करेगी। यानी इस अवधि में इस गाड़ी की पांच ट्रिप रद्द रहेंगी।
  • 01703 – यह ट्रेन चेर्लापल्ली (सिकंदराबाद) ट्रेन 6 से 20 जून 2025 तक की सभी ट्रिप्स में चेर्लापल्ली से नहीं चलेगी। यानी इस अवधि में इसकी भी पांच ट्रिप रद्द रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चूना भट्‌टी, ताबिश कॉम्पलेक्स, सागर कैम्पस, चाणक्यपुरी कॉलोनी, वर्धमान परिसर, गंगोत्री हाइट्स, परस्पर कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, सीआई कॉलोनी, सागर होम्स, चिनार वुड, जानकी नगर कॉलोनी, आम्रपाली एवं आसपास के इलाके।पढ़ें पूरी खबर

पुल बोगदा पर एक माह का डायवर्जन प्लान

  • भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पुल बोगदा क्षेत्र में नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। सुरक्षा कारणों से इस निर्माण के दौरान 28 मई से 27 जून 2025 तक एक माह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

‘सदानीरा समागम’

  • मध्यप्रदेश सरकार के जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ‘सदानीरा समागम’ का आयोजन 20 से 25 जून तक भारत भवन में किया जा रहा है। आयोजन का शुभारंभ आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। अध्यक्षता संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। इसमें आज नृत्य नाटिका: ‘हमनवा’ की प्रस्तुति होगी।

जनजातीय चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में इन दिनों गोंड समुदाय की चित्रकार कुंती मरावी के चित्रों की प्रदर्शनी लगी है, यह प्रदर्शनी 30 जून तक चलेगी।
कैंपस/जॉब

नाट्य विद्यालय भोपाल में एडमिशन ओपन

  • मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश नाट्य स्कूल , भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री एम.एफ.ए. (नाट्य एवं रंगमंच) पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। पढ़ें पूरी खबर

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स



Source link