भास्कर प्रॉपर्टी एक्सपो, पहले दिन 200 से ज्यादा विजिटर्स पहुंचे​​​​​​​: नपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ, परिवार सहित विजिट पर मिल रहे उपहार – Mandsaur News

भास्कर प्रॉपर्टी एक्सपो, पहले दिन 200 से ज्यादा विजिटर्स पहुंचे​​​​​​​:  नपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ, परिवार सहित विजिट पर मिल रहे उपहार – Mandsaur News


दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ शुक्रवार को नक्षत्र गार्डन में हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। पहले ही दिन 200 से ज्यादा लोगों ने एक्सपो का विज

.

तीन दिवसीय एक्सपो में मकान, प्लॉट और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने के कई विकल्प मौजूद हैं। खास बात यह है कि यहां रेरा अप्रूव्ड और शासकीय स्वीकृत प्रॉपर्टी की गारंटी के साथ प्रोजेक्ट्स उपलब्ध हैं।

परिवार के साथ विजिट पर गिफ्ट और आकर्षक ऑफर हर विजिट पर निश्चित उपहार मिल रहे हैं। वहीं, प्रॉपर्टी की बुकिंग पर कई आकर्षक ऑफर और उपहार भी दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कॉलोनियों का साइट विजिट किया और प्रॉपर्टी डिटेल्स की जानकारी ली।

बच्चों के लिए मिकी माउस, जम्पिंग और फ्री किड्स जोन की व्यवस्था रही, जहां बच्चों ने खूब आनंद लिया। श्री शिव ज्योतिष केंद्र के पंडित रवि शास्त्री द्वारा फ्री वास्तु परामर्श भी दिया जा रहा है। फ्री फूड जोन में विजिटर्स ने भोजन का भी आनंद लिया।

नपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।

हर दिन 7 लक्की ड्रा और गिफ्ट हर दिन शाम 7 बजे लक्की ड्रॉ निकाला जा रहा है, जिसमें विजिटर्स को उपहार मिल रहे हैं। एक्सपो में शामिल होने वाले सभी विजिटर्स को गिफ्ट भी दिया जा रहा है।

शनिवार और रविवार को भी रहेगा एक्सपो

यह एक्सपो अब शनिवार और रविवार को भी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा। इच्छुक लोग नक्षत्र गार्डन, न्यू कलेक्टरेट रोड पर पहुंचकर प्रॉपर्टी संबंधी जानकारी और मौके का लाभ उठा सकते हैं।

पहले दिन 200 से ज्यादा लोग पहुंचे।

पहले दिन 200 से ज्यादा लोग पहुंचे।

मुख्य सहयोगी और पार्टनर कॉलोनियां

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी एचएम डेवलपर्स ग्रुप हैं। एसोसिएट पार्टनर में यश एस्टेट्स, अग्रसेन एनक्लेव, कान्हा रेसीडेंसी, सृष्टि ग्रीन कॉलोनी, शुभ लक्ष्मी, मानसरोवर, शुभ मंगल, न्यू आनंद विहार, शांति निकेतन, गुरु हर टाउनशिप, सन्मति रेसीडेंसी, पॉली राज पाइप्स एंड वाटर टैंक और पान टीएमटी सरिया शामिल हैं।



Source link