भोपाल में आज 50 इलाकों में बिजली गुल, मेंटनेंस के चलते 3 से 5 घंटे की कटौती

भोपाल में आज 50 इलाकों में बिजली गुल, मेंटनेंस के चलते 3 से 5 घंटे की कटौती


 वासु चौरे

भोपाल. राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार को बिजली नहीं रहेगी. बिजली कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के चलते शहर के लगभग 50 से ज्यादा इलाकों में 3 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती की गई है. कुछ कॉलोनियों में सुबह से ही सप्लाई बंद कर दी गई है, जो दोपहर तक बहाल की जाएगी.

किस इलाके में कब तक रहेगी बिजली बंद?

1. सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक
भोपाल में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स में कटौती रहेगी.

2. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चूना भट्टी, ताबिश कॉम्पलेक्स, सागर कैम्पस, चाणक्यपुरी कॉलोनी, वर्धमान परिसर, गंगोत्री हाइट्स, परस्पर कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, सीआई कॉलोनी, सागर होम्स, चिनार वुड, जानकी नगर कॉलोनी, आम्रपाली में बुजली गुल रहेगी.

3. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
9 ए और बी सेक्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स, शक्ति नगर, अलकापुरी, विद्या नगर सी सेक्टर, दाना पानी, अंसल प्रधान, इब्राहिमपुरा, सरस्वती प्रकाशन, इतवारा, आजाद मार्केट, अलीगंज, बाल विहार, मंगलवारा, सुमित्रा विहार, पटेल नगर, आनंद नगर, इशान कॉम्पलेक्स, इशान कॉलोनी, गंधर्व कॉलोनी, शिव नगर फेस-1 और 2, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर, कोकता, हथाईखेड़ा, दौलतपुरा में भी कटौती रहेगी.

4. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
राजा भोज यूनिवर्सिटी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, श्रीकृष्णा सोसाइटी, वाल्मी इंस्टीट्यूट इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.



Source link