घायलों को अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
नर्मदापुरम के माखननगर में गुरुवार रात कहार समाज के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को नर्मदापुरम जिला अ
.
माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि डहेरिया इलाके में रात 8 बजे दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पहले पक्ष से धर्मेंद्र कहार की शिकायत पर दिनेश कहार, देखराम, निर्मल कहार, सारेश कहार और रामकरण कहार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पक्ष से धर्मेंद्र, देवीराम कहार और वंदना बाई कहार घायल हुए हैं।
दोनों पक्षाें के 10 लोगों पर केस
दूसरे पक्ष से निर्मल कहार की शिकायत पर धर्मेंद्र कहार, मोनू कहार, अरुण कहार, नरेंद्र कहार और देवीराम कहार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस पक्ष से देखराम, विनोद कहार और दिनेश कहार घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

