मेले में स्पेशल ऑफर! 1 मिनट में खाए पारले-जी बिस्किट का पैकेट, सारे झूले फ्री

मेले में स्पेशल ऑफर! 1 मिनट में खाए पारले-जी बिस्किट का पैकेट, सारे झूले फ्री


Last Updated:

Jabalpur Mela: जबलपुर के गोरखपुर में लगे जंगल बुक कार्निवल मेले में एक कमाल का ऑफर दिया जा रहा है. अगर आने एक मिनट में पारले-जी बिस्किट का पैकेट खा लिया, तो आपको मेले का सारे झूलों का टिकट फ्री मिलेगा.

जबलपुर. अगर आपमें एक मिनट में पारले-जी बिस्किट का पूरा पैकेट खाने की काबिलियत है, तब आप जबलपुर के गोरखपुर आ जाइए, जहां पर इन दिनों मेला लगा हुआ है. यदि आप एक मिनट में पारले-जी बिस्किट का पैकेट खा लेते हैं, तो आपको मेले के आधा दर्जन से ज्यादा झूले मुफ्त में झूलने का मौका मिलेगा. दुकानदार के इस ऑफर के बाद काफी लोग बिस्किट खाने पहुंच रहे हैं. हालांकि इसके लिए 30 रुपये का टिकट लेना होगा. यह जंगल बुक कार्निवल मेला छोटी लाइन गोरखपुर में लगा है, जहां दुकानदार पांच रुपये वाला पारले-जी बिस्किट का पैकेट खाने को देता है. अगर आप एक मिनट में सारी बिस्किट खा लेते हैं, तो दुकानदार आपको सारे झूलों का टिकट मुफ्त देगा.

जबलपुर में लगा यह मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले को समाप्त होने में सिर्फ पांच दिन ही बचे हुए हैं. हालांकि बिस्कुट के अलावा मेले में एक ऑफर और दिया जा रहा है, जिसमें एक राइड के साथ एक राइड मुफ्त मिलेगी. इसके लिए आपको शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे के बीच आना होगा. यदि आप इस दरमियान आते हैं, तब एक झूले के साथ दूसरे झूले की टिकट मुफ्त में मिल जाएगी.

जंगल बुक कार्निवल में मनोरंजन की शत-प्रतिशत गारंटी
जबलपुर के गोरखपुर में लगा जंगल बुक कार्निवल का यह मेला शहर का सबसे बड़ा मेला है. इसमें चौपाटी, फूड स्टॉल, तरह-तरह के आइटम्स की दुकानों से लेकर एडवेंचर के लिए आधा दर्जन से ज्यादा झूले हैं. मेले में बच्चों के साथ बड़े भी लुत्फ उठा सकते हैं. मेले में ब्रेक डांस, ड्रैगन, सर्किल सहित कई बड़े झूले भी हैं. हर रोज काफी संख्या में लोग मेला घूमने आ रहे हैं. यदि आपका भी इस मेले में आने का मन हैं, तो आप फैमिली के साथ यहां आ सकते हैं. आप शाम को अपने दिनभर का स्ट्रेस दूर करने भी आ यहां आ सकते हैं क्योंकि इस मेले में मनोरंजन की शत-प्रतिशत गारंटी हैं.

homemadhya-pradesh

मेले में स्पेशल ऑफर! 1 मिनट में खाए पारले-जी बिस्किट का पैकेट, सारे झूले फ्री



Source link