Last Updated:
Bhopal Crime News: भोपाल पुलिस ने हसीना बी नाम एक महिला को गिरफ्तार किया है. उस पर निकाह कर पुरुषों की संपत्ति हड़पने का आरोप है. कई मामले तो हैरान करने वाले हैं. जानें…
हसीना बी ने किया हैरान!
हाइलाइट्स
- भोपाल पुलिस ने हसीना बी को गिरफ्तार किया
- हसीना बी ने बुजुर्गों को ठगकर संपत्ति हड़पी
- पुलिस ने हसीना बी के खिलाफ केस दर्ज किया
Bhopal News: शादी करना, पत्नी बनना, घर बसाना और कुछ ही महीनों में पति का सारा माल लेकर फुर्र हो जाना. इसी पैटर्न पर भोपाल की हसीना बी ने अपने 5 कथित पतियों को चूना लगाया. निशातपुरा थाना क्षेत्र से इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद पूरा भोपाल हैरान है. एक अकेली महिला ने शादी और प्रेम जाल के जरिए 37 से लेकर 75 साल तक के पुरुषों को ठगा.
कुंवारी के चक्कर में फंसे रफीक मियां
ताजा मामले में 74 वर्षीय रफीक मियां को महिला ने खुद को कुंवारी बताकर निकाह किया. तीन महीने में ही 25 लाख रुपये की संपत्ति हड़प ली. महिला ने न केवल रफीक मियां की नकद पेंशन ली, बल्कि उन्हें घर से भी बाहर निकाल दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने शादी इसलिए की थी, ताकि आखिरी वक्त में उन्हें कोई सहारा मिल सके, लेकिन उन्हें धोखा मिला.
वहीं, पुलिस जांच में सामने आए कि अन्य पीड़ितों में सागेर खान, सनवर खान और फरहान के नाम भी शामिल हैं. फरहान के मामले में तो यह भी पता चला कि हसीना बी ने उसी के साथ मिलकर ये गैंग शुरू किया था. बाद में उसी को ही ठग डाला. पुलिस को शक है कि महिला के जाल में और भी लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए चौथे पीड़ित से संपर्क की कोशिश की जा रही है.
पुलिस सीज करेगी जमीनें
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसीना बी के कुल चार बच्चे हैं. उसने ठगी से मिली रकम से कई जमीनें खरीदी हैं. पुलिस अब इन संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही उन्हें सीज करने की तैयारी कर रही है. भोपाल पुलिस ने तीन पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.