मैहर और सतना जिले से 9 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 23 और 24 जून द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
.
मैहर जिले से विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर से मनोज कुमार अवधिया और विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन से विनोद कुमार पटेल को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। दोनों अधिकारी 22 जून को खजुराहो से वंदे भारत ट्रेन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग इन अधिकारियों की यात्रा, ठहरने और भोजन का पूरा खर्च वहन करेगा।
मैहर जिला कार्यालय।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल ने जिले में निर्वाचन संबंधी स्वीप गतिविधियों को सोशल मीडिया पर अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, 2 जुलाई 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण में सतना और मैहर जिले के 1950 बीएलओ पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे।