Last Updated:
Sonam killd Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस अभी भी छानबीन कर रही है. अब राजा के बड़े भाई सचिन ने बड़ी डिमांड की है. यदि उनकी मांग पूरी हुई तो सोनम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
राजा रघुवंशी के बड़े भाई और सोनम के जेठ ने नई डिमांड की है.
Sonam killd Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अभी भी पूरी तरह से सुलझ नहीं सकी है. पुलिस अभी भी असली हत्यारे का पता लगाने में जुटी है. मेघालय पुलिस अभी तक की पूछताछ और छानबीन में लगातार नए दावे करती जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मर्डर से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा के साथ ही तीन सुपारी किलर्स भी शामिल हैं. पुलिस के अभी तक के दावों को मानें तो सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है और सोनम ने इस पूरे षड्यंतत्र में उसका साथ दी थी. वहीं, राज रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का जिम्मा तीन हिटमैन को सौंपा गया था. इन सब डेवलपमेंट के बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन ने सोनम को ज्यादा समय तक कस्टडी में रखकर उससे पूछताछ करने की मांग की है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. इससे पहले सोनम का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की भी मांग की जा चुकी है.
मां ने कही बड़ी बात
हनीमून पर मातम
राजा की शादी 11 मई को इंदौर में सोनम से हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय रवाना हुए थे. जांच के अनुसार, सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पूरा परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने देशभर में सनसनी फैला दी है. मामले की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम कर रही है, लेकिन पीड़ित परिवार अब मामले को इंदौर स्थानांतरित करने की मांग कर रहा है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें