राजा रघुवंशी हत्‍याकांड: सोनम के जेठ ने की ऐसी डिमांड, पूरी हुई तो खुलेगा भेद

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड: सोनम के जेठ ने की ऐसी डिमांड, पूरी हुई तो खुलेगा भेद


Last Updated:

Sonam killd Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में पुलिस अभी भी छानबीन कर रही है. अब राजा के बड़े भाई सचिन ने बड़ी डिमांड की है. यदि उनकी मांग पूरी हुई तो सोनम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

राजा रघुवंशी के बड़े भाई और सोनम के जेठ ने नई डिमांड की है.

Sonam killd Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड की गुत्‍थी अभी भी पूरी तरह से सुलझ नहीं सकी है. पुलिस अभी भी असली हत्‍यारे का पता लगाने में जुटी है. मेघालय पुलिस अभी तक की पूछताछ और छानबीन में लगातार नए दावे करती जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मर्डर से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा के साथ ही तीन सुपारी किलर्स भी शामिल हैं. पुलिस के अभी तक के दावों को मानें तो सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा इस हत्‍याकांड का मुख्‍य साजिशकर्ता है और सोनम ने इस पूरे षड्यंतत्र में उसका साथ दी थी. वहीं, राज रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का जिम्‍मा तीन हिटमैन को सौंपा गया था. इन सब डेवलपमेंट के बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन ने सोनम को ज्‍यादा समय तक कस्‍टडी में रखकर उससे पूछताछ करने की मांग की है, ताकि सच्‍चाई का पता लगाया जा सके. इससे पहले सोनम का नार्को एनालिसिस टेस्‍ट कराने की भी मांग की जा चुकी है.

मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने नई मांगें उठाई हैं. राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस को गुमराह कर रही हैं और उन्होंने हत्या की साजिश से जुड़े अहम सुरागों को छिपाया है. सचिन ने मांग की है कि सोनम और अन्य आरोपियों को इंदौर लाकर पूछताछ की जाए, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. सचिन रघुवंशी ने कहा, ‘सोनम ने आठ दिन की पुलिस रिमांड के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह किया और कई अहम जानकारियां छुपाईं. उसे और ज्यादा समय तक पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ होनी चाहिए.’ उन्होंने यह भी मांग की कि सोनम के पूरे परिवार का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराया जाए, क्योंकि उन्हें शक है कि उसके रिश्तेदार और दोस्त भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं.

मां ने कही बड़ी बात

शिलॉन्ग की एक अदालत ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है. वहीं, मामले में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपी (विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने रोते हुए कहा, ‘सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मारा? जब तक मुझे उसके मुंह से इसका जवाब नहीं मिलेगा, तब तक मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.’ उन्होंने मांग की कि सोनम, उसके दोस्त और सभी नजदीकी लोगों से गहराई से पूछताछ की जाए. घटना 23 मई की है, जब राजा रघुवंशी मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल सोहरा (चेरापूंजी) में अचानक लापता हो गए थे. 2 जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि राजा की हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई थी.

हनीमून पर मातम

राजा की शादी 11 मई को इंदौर में सोनम से हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय रवाना हुए थे. जांच के अनुसार, सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पूरा परिवार इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा है. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने देशभर में सनसनी फैला दी है. मामले की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम कर रही है, लेकिन पीड़ित परिवार अब मामले को इंदौर स्थानांतरित करने की मांग कर रहा है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड: सोनम के जेठ ने की ऐसी डिमांड, पूरी हुई तो खुलेगा भेद



Source link