रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम कचूर में हाईवा और बाइक की हुई सीधी भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाईवा चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए युवक केशव को सड़क पर रख कर आवागमन अवरुद्ध कर
.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मौके पर समझाइश के बाद मौके पर मौजूद परिजन शव का पीएम करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद शव वाहन से शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
चालक पर लापरवाही के आरोप मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा राकेश सिंह बाइक में सवार होकर रीवा की ओर जा रहा था। वह घर से निकलकर जैसे ही मेन सड़क पर पहुंचा। रीवा की ओर से तीव्र रफ्तार आ रहे हाईवा के चालक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते राकेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस पूरे मामले को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि राकेश सिंह नाम के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया था। उन्हें समझाइश दे दी गई है और परिजन शव का पीएम करने के लिए तैयार हो गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। दुर्घटना करने वाले हाईवा की जानकारी जुटाई जा रही है।