Last Updated:
करुण नायर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और विदर्भ छोड़कर कर्नाटक लौटने की कगार पर हैं. जितेश शर्मा भी विदर्भ छोड़कर बड़ौदा जाने की सोच रहे हैं.
विदर्भ छोड़ दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं करुण नायर.
नई दिल्ली. स्टार भारतीय बल्लेबाज करुण नायर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी मौजूदा घरेलू टीम विदर्भ को छोड़कर कर्नाटक लौटने की कगार पर हैं. नायर ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2025 विजेता जितेश शर्मा, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज भी विदर्भ छोड़कर बड़ौदा जाने की सोच रहे हैं.
नायर ने 2023-24 सीजन से पहले कर्नाटक छोड़ा था, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, वे व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से राज्य में लौटेंगे. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सूत्रों ने क्रिकबज को पुष्टि की है कि नायर की वापसी की संभावना मजबूत है. स्टार भारतीय बल्लेबाज ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी.
बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) के सूत्रों ने क्रिकबज को पुष्टि की है कि जितेश का विदर्भ से बड़ौदा में ट्रांसफर एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा. जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की और विजय हजारे ट्रॉफी में नायर के नेतृत्व में खेले, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके. जितेश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ एक सफल आईपीएल सीजन का आनंद लिया और फाइनल में 10 गेंदों में 24 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. बड़ौदा क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कहा है कि जितेश राज्य की टीम के लिए रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल दोनों फॉर्मेट में खेलेंगे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com