विदिशा में चमत्‍कार, हादसे में बाल-बाल बची जानें, हैरान रह जाएंगे फोटोज देखकर

विदिशा में चमत्‍कार, हादसे में बाल-बाल बची जानें, हैरान रह जाएंगे फोटोज देखकर


Last Updated:

विदिशा के विट्ठल नगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. ठाकुर जी की हवेली के सामने बन रहे सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) के निर्माण कार्य के दौरान एक विशाल और भारी लकड़ी का ढांचा अचानक ढह गया और धड़ाम से जमीन पर आ गिरा. यह इतना बड़ा ढांचा था कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया कि आखिर इतना भारी स्ट्रक्चर गिरा कैसे. हादसे के वक्त मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि वे सभी बाल-बाल बच गए. किसी भी मजदूर को खरोंच तक नहीं आई, जो सचमुच किसी चमत्कार से कम नहीं. स्ट्रक्चर गिरने से आसपास के बिजली के खंभे भी बुरी तरह टेढ़े हो गए. घटनास्थल की तस्वीरें इतनी भयावह हैं कि उन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी कोई हताहत कैसे नहीं हुआ. यह घटना एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती है, लेकिन साथ ही यह भी दिखाती है कि कभी-कभी किस्मत भी साथ देती है. (रिपोर्ट और फोटो : पीयूष मालवीय)

विट्ठल नगर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एक निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का भारी लकड़ी का ढांचा जमीन पर गिर गया.

विदिशा में यह घटना कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान हुई, जो ठाकुर जी की हवेली के सामने चल रहा था.

विदिशा में निर्माणधीन सामुदायिक भवन का एक विशाल और भारी लकड़ी का ढांचा अचानक ढह कर जमीन पर आ गिरा.

गनीमत रही कि काम कर रहे सभी मजदूर इस हादसे में बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई.

स्ट्रक्चर गिरने से पास के बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त होकर टेढ़े हो गए हैं. लोगों ने कहा है कि इसके लिए ठेकेदार जिम्‍मेदार है;

सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंची.

यह पूरी घटना एक बड़े दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में बदल सकती थी, लेकिन समय रहते सभी सुरक्षित बच गए.

इस घटना ने निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्थानीय प्रशासन संभवतः इस घटना की जांच करेगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

विदिशा में हादसे को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, भगवान का शुक्र हैं कि जनहानि नहीं हुई.

इस घटना से विट्ठल नगर के स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है. उनका कहना है कि किसी अनुभवी से ही प्रोजेक्‍ट कराना चाहिए.

यह हादसा निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की आवश्यकता बताता है, ताकि भविष्य में ऐसे जोखिमों से बचा जा सके.

homemadhya-pradesh

विदिशा में चमत्‍कार, हादसे में बाल-बाल बची जानें, हैरान रह जाएंगे फोटोज देखकर



Source link