शराब के नशे में क्रिकेटर बौराया, दो लोग पर कर दिया था पेशाब, करियर तबाह !

शराब के नशे में क्रिकेटर बौराया, दो लोग पर कर दिया था पेशाब, करियर तबाह !


Last Updated:

इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले मोंटी पनेसर के माता-पिता भारतीय हैं. इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेट के पिता का नाम परमजीत सिंह और माता का नाम गुरशरण कौर है. दोनों का जन्म भारत में हुआ और साल 1979 में पंजाब से इंग्…और पढ़ें

मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेले.

हाइलाइट्स

  • मोंटी पनेसर ने बाउंसरों पर पेशाब कर दिया था.
  • घटना के बाद पनेसर पर 90 पाउंड का जुर्माना लगा.
  • भारतीय मूल के मोंटी ने इंग्लैंड के लिए खेले 50 टेस्ट .

नई दिल्ली. नशे की लत ने कितने ही क्रिकेटर का करियर बर्बाद किया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार स्पिनर रहे मोंटी पनेसर का नाम भी आता है. 5 अगस्त 2013 को एक ऐसी घटना हुई थी जिसने इस खिलाड़ी का करियर ही तबाह कर दिया. ब्राइटन के एक क्लब से बाहर निकाले जाने के बाद मोंटी पनेसर ने नाइटक्लब के बाउंसरों पर पेशाब कर दिया था. इसकी वजह से पुलिस ने जुर्माना लगाया है. इस घटना के चार महीने में उनका करियर खत्म हो गया और दोबारा वो किसी फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरे.

जब यह घटना हुई तो ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज खेलने दौरे पर पहुंची हुई थी. पनेसर को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. घटना की बात करें तो कथित तौर पर एक क्लब में कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि पानेसर उनको परेशान कर रहे हैं. इसके बाद उनको बाहर जाने के लिए कहा गया. मोंटी क्लब के ऊपर प्रोमेनेड (जहां लोग आमतौर पर टहलने या घूमने जाते हैं) पर चले गए और बाउंसरों पर पेशाब कर दिया.

जब पनेसर भाग गए तो बाउंसरों ने उनका पीछा किया और उन्हें एक पिज्जा पार्लर में पकड़ लिया. उन्हें रोककर वापस क्लब लाया गया और पुलिस को बुलाया गया. पनेसर पर 90 पाउंड का जुर्माना लगाया गया. उनके वकील के जरिए उन्होंने अपने व्यवहार के लिए “बिना शर्त माफी” मांगी और फिर इस मामले से निकले.

भारत का नाम किया खराब

इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले मोंटी पनेसर के माता-पिता भारतीय हैं. इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेट के पिता का नाम परमजीत सिंह और माता का नाम गुरशरण कौर है. दोनों का जन्म भारत में हुआ और साल 1979 में पंजाब से इंग्लैंड के ल्यूटन शहर में शिफ्ट हो गए. मोंटी पनेसर का जन्म साल 1982 में इंग्लैंड में ही हुआ. माता पिता भारत में जन्में इसी वजह से मोंटी भारतीय मूल के हैं और उनसे भारत कि इज्जत जुड़ी है. अपने ऐसे शर्मनाक बर्ताव से देश का नाम खराब किया.

मोंटी पनेसर का क्रिकेट करियर

साल 2006 में इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट से मोंटी पनेसर ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2007 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया हालांकि इस फॉर्मेट में एक साल से ज्यादा नहीं खेल पाए. पेशाब वाली घटना होने के चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. इंग्लैंड के लिए एक मात्र टी20 मैच उन्होंने 2007 में खेला था. 50 टेस्ट मैच में मोंटी ने 167 विकेट हासिल किए जबकि 26 वनडे में 24 विकेट ही लेने में कामयाब हुए.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

शराब के नशे में क्रिकेटर बौराया, दो लोगों पर कर दिया था पेशाब, करियर तबाह !



Source link