शाजापुर में 12 वाहनों के काटे चालान: बिना हेलमेट और गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर में 12 वाहनों के काटे चालान:  बिना हेलमेट और गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर कार्रवाई – shajapur (MP) News


शाजापुर में यातायात पुलिस ने शुक्रवार शाम को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जो रात 7 से 8 बजे तक चला। पुलिस ने पहले दिन 12 से अधिक वाहनों का चालान काटा। बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

.

यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला ने बताया कि रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की विशेष जांच कर रही है। इससे चोरी के वाहनों की पहचान की जा सकेगी।

पुलिस टीम मौके पर ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रही है। उन्हें सही तरीके से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है। हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग सहित अन्य आवश्यक नियमों का पालन करने की सीख भी दी जा रही है।

यहां देखिए तस्वीरें…

चेकिंग के दौरान सड़क पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी।

पुलिस ने चेकिंग के लिए दो पहिया वाहनों को रोका।

पुलिस ने चेकिंग के लिए दो पहिया वाहनों को रोका।



Source link