Last Updated:
Rewa Murder News: अपनी नानी के साथ रह रही नातिन ही महिला का काल बन गई. नानी ने उसकी जबरन शादी क्या कर दी, उसने जो किया, घटना ने पूरे शहर को हिला दिया…
रीवा में महिला की हत्या.
हाइलाइट्स
- रीवा में नातिन ने प्रेमी संग मिलकर नानी की हत्या की
- नानी ने नातिन की जबरन शादी कराई थी
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
Rewa News: रीवा के अतरैला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही नानी की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर नातिन ने पूरी साजिश रची और 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर चाकू से सात वार कर मौत के घाट उतार दिया.
रीवा के एएसपी विवेक लाल के अनुसार, मृतका की पहचान पनवार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में हुई, जो नाबालिग नातिन के साथ रह रही थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतका ने हाल ही में अपनी नातिन की शादी गांव के बाहर तय कर दी थी, जिससे नातिन और उसका प्रेमी नाखुश थे.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग नातिन का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध था. नानी को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया. नातिन की शादी 7 जून को जबरन दूसरी जगह करा दी. शादी के बाद जब नातिन मायके लौटी, तो उसने प्रेमी से संपर्क किया. दोनों ने पहले मंदिर में शादी करने और फिर आत्महत्या करने की योजना बनाई. हालांकि, इस योजना को बदलते हुए उन्होंने नानी को रास्ते से हटाने का खौफनाक फैसला किया.
ऐसे की गई हत्या
पुलिस ने बताया, 17 और 18 जून की दरम्यानी रात नातिन नानी को बहला-फुसलाकर घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले गई. वहां पहले से मौजूद प्रेमी के साथ मिलकर महिला का मुंह कपड़े से बांधा. फिर चाकू से लगातार 7 वार कर उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को घसीटकर 100 मीटर दूर नाले में फेंक दिया गया.
दोनों गिरफ्तार, सबूत बरामद
पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. एएसपी विवेक लाल ने बताया कि नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के खिलाफ बाल अपराध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी है.