शिवपुरी में पाल-बघेल समाज ने जताया आक्रोश: यूपी-एमपी में बालिकाओं से रेप के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन – Shivpuri News

शिवपुरी में पाल-बघेल समाज ने जताया आक्रोश:  यूपी-एमपी में बालिकाओं से रेप के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन – Shivpuri News



शिवपुरी में पाल-बघेल धनगर समाज ने शुक्रवार को करैरा एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने कौशांबी और शिवपुरी में नाबालिग बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

.

ज्ञापन में बताया गया कि 27 मई को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के लोहंदा गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरुआत में पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। समाज का आरोप है कि प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के दबाव में केस से गंभीर धाराएं हटाई गईं और आरोपी को जमानत मिल गई।

आत्महत्या और फर्जी सुसाइड नोट का आरोप समाज ने यह भी कहा कि आरोपी के पिता ने सामाजिक शर्मिंदगी के चलते आत्महत्या कर ली। वहीं, आरोपी के चचेरे भाई, जो पेशे से वकील हैं, ने कथित तौर पर फर्जी सुसाइड नोट बनवाकर पूरे मामले को मोड़ने की कोशिश की।

SIT पर पक्षपात के आरोप, बयान बदलवाने का दबाव ज्ञापन में SIT पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। कहा गया कि जांच में पारदर्शिता नहीं बरती गई। पीड़िता और उसकी मां से अंग्रेजी में पूछताछ की गई और बार-बार बयान बदलवाने का प्रयास हुआ। यहां तक कि पीड़िता की मां का एक फर्जी वीडियो बनवाकर उसे साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया।

शिवपुरी की घटना का भी किया जिक्र ज्ञापन में शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र के एक गांव की घटना का भी उल्लेख किया गया, जहां एक 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ था। समाज का कहना है कि इस मामले में भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इंदार थाना क्षेत्र में हमले का आरोप पाल-बघेल समाज ने ग्राम बिजरौनी, थाना इंदार में समाज के लोगों पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ते अपराध, नशा माफिया और भू-माफिया को लेकर भी चिंता जताई गई। समाज ने राष्ट्रपति से इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने और प्रशासन को सख्त निर्देश देने की मांग की।

ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में पाल-बघेल समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। समाज ने चेतावनी दी कि यदि मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



Source link