शिवपुरी में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। गुरुवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा। जिलेभर में रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 30 डिग्री
.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने शिवपुरी जिले को रेड अलर्ट पर रखा है। विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 8:30 बजे तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इसके बाद हालात सामान्य होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में जिलेभर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। शिवपुरी शहर में 9 मिमी, बैराड़ में 5.1 मिमी, कोलारस में 19 मिमी, खनियाधाना में 21 मिमी, पिछोर में 22 मिमी, बदरवास में 35 मिमी, नरवर में 44 मिमी और सबसे अधिक पोहरी में 68 मिमी बारिश हुई है।
तेज हवाओं से पेड़ गिरे, बिजली गुल बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई जगह पेड़ गिरे और बिजली गुल हो गई। शिवपुरी शहर की निचली बस्तियों, खासतौर पर मनियर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई। वैध-अवैध कॉलोनियों की कच्ची सड़कों पर कीचड़ फैल गया जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
घर और दुकानों में घुसा पानी।
रामाबसई गांव में नई बनी सीसी रोड में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव में जलभराव हो गया। ग्रामीणों के कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा। जीतू रावत और दिनेश के घर की दीवारें ढह गईं।
कोलारस-बदरवास में भी नुकसान कोलारस में काली माता मंदिर के टीन शेड पर पेड़ गिरा। रामेश्वर धाम मंदिर मार्ग पर भी यातायात बाधित हुआ। बदरवास के वार्ड 12 में नाले ओवरफ्लो होने से पानी घरों-दुकानों में घुसा। पार्षद मौके पर पहुंचे और सफाई कराई।