शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही रचा इतिहास, इंग्लैंड में जमाया शतक

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही रचा इतिहास, इंग्लैंड में जमाया शतक


Last Updated:

Shubman Gill hundrd vs England: बतौर कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में शतक के साथ शुरुआत की है. वह इंग्लैंड में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. गिल का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में यह पहला शतक है. उन्होंने हेड…और पढ़ें

शुभमन गिल का कप्तान बनते ही बोला बल्ला.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में जड़ा शतक
  • गिल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरे सेशन में हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • भारत ओर से गिल से पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा

नई दिल्ली. भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कैप्टेंसी संभालते ही इतिहास रच दिया. गिल इंग्लैंड में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. भारतीय टीम को जिस तरह की शुरुआत गिल से चाहिए थी, उन्होंने उसी अंदाज में की. गिल ने आते ही चौकों की झड़ी लगा दी. गिल ने बतौर कप्तान शतक से इंग्लैंड में शुरुआत की. इससे अच्छी शुरुआत भला और क्या हो सकती थी. उन्होंने 18 पारियों के बाद अपना अर्धशतक ठोका.  इसके बाद शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया.  गिल बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरे सेशन में शानदार सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 140  गेंदों पर 14 चौकों की मदद से टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा.  उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 129 रन की साझेदारी कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. गिल ने लगभग साढ़े 4 साल बाद एशिया के बाहर टेस्ट में हाफ सेंचुरी जड़ी. इससे पहले उन्होंंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 91 रन की पारी खेली थी .

गिल ने कोहली-गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी की
विजय हजारे ने टेस्ट कप्तान बनते ही नाबाद 164 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेली थी. उन्होंने यह पारी 1951 में खेली जबकि सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन बनाए थे.जबकि विराट कोहली ने कप्तान बनते ही पहले टेस्ट मैच में 115 रन बनाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में ये पारी खेली थी. अब शुभमन गिल इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं.

जायसवाल ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा
इससे पहले भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 2 विकेट पर 215 रन बना थे. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों बल्लेबाज एक दूसरे से अलग अंदाज में खेले. लेकिन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 123 रन की साझेदारी की. जायसवाल (नाबाद 100 रन) ने अपना पांचवां शतक पूरा करने के लिए 144 गेंद में 16 चौके और एक छक्का जड़ा. गिल ने 56 गेंद में अपना आठवां अर्धशतक बनाया. भारत ने दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया. लंच से तुंरत पहले केएल राहुल (42 रन) और पदार्पण करने वाले बी साई सुदर्शन के विकेट गिरे. सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके.

यशस्वी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी
जायसवाल ने संयमित होकर बल्लेबाजी की, विशेषकर ऑफ स्टंप के बाहर जबकि वह सामान्यत: गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते बाएं हाथ के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने जो गलतियां की थीं, उन्हें इस पारी में नहीं दोहराया. हालांकि कुछ मदद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी की जो सही लाइन और लेंथ पाने में संघर्ष करते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के पूरे मौके मिले. इस सयंमित पारी के दौरान भी जायसवाल ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. उन्होंने तेज गेंदबाज जोश टंग की गेंद पर एक बेहतरीन ऑफ-ड्राइव शॉट लगाया और इसी गेंदबाज की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा.

शुभमन गिल सामान्य रणनीति पर डटे रहे
वहीं गिल बल्लेबाजी की सामान्य रणनीति पर अडिग रहे. उन्होंने ऑन-साइड पर और ऑफ-साइड पर शानदार शॉट लगाए. इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिस वोक्स की गेंद पर ऑफ-ड्राइव के बाद एक और शॉट लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जायसवाल ने जल्द ही ब्रायडन कार्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया और हवा में उछलकर इसका जश्न मनाया.

इससे पहले उन्होंने इस गेंदबाज पर प्वाइंट और कवर पर लगातार चौके लगाए. सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (42 रन) और जायसवाल ने इंग्लैंड के आक्रमण का डटकर सामना करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत कराई. पर पहले सत्र के अंतिम क्षण में राहुल के आउट होने के बाद पदार्पण कर रहे सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके. तेज गेंदबाजों के लिए पिच में ‘मूवमेंट’ और स्विंग दिख रहा था. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने सुबह अच्छी बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी दिख रही थी जिससे वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही रचा इतिहास, इंग्लैंड में जमाया शतक



Source link