सगाई टूटी तो युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए अश्लील वीडियो, युवती ने दर्ज कराई FIR

सगाई टूटी तो युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए अश्लील वीडियो, युवती ने दर्ज कराई FIR


Last Updated:

Bhind Crime News : भिंड के नूनहाटा गांव में सगाई टूटने पर युवक ने पूर्व मंगेतर की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. युवती ने उमरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस युवक की तलाश में है.

भिंड पुलिस को आरोपी युवक की तलाश है.

हाइलाइट्स

  • युवक ने सगाई टूटने पर अश्लील वीडियो वायरल किए.
  • युवती ने उमरी थाने में FIR दर्ज कराई.
  • पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

भिंड: प्यार और रिश्तों का सम्मान करना आज भी सबसे बड़ा मूल्य माना जाता है, लेकिन जब भरोसे को बदले की आग में जलाया जाए, तो उसका असर न सिर्फ एक व्यक्ति पर, बल्कि पूरे समाज पर पड़ता है. भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र के नूनहाटा गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक युवक ने सगाई टूटने के बाद अपनी पूर्व मंगेतर की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. 21 वर्षीय युवती ने परिजनों के साथ उमरी थाने में पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक, युवक ने सगाई की पुरानी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील गानों के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. यह हरकत जानबूझकर युवती की छवि खराब करने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के इरादे से की गई. पीड़ित युवती का कहना है कि जब उसने फोन पर सगाई तोड़ी, तो आरोपी युवक ने उसे धमकाया था कि वह उसे “सोशल मीडिया पर बदनाम कर देगा.” कुछ दिनों बाद ही इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें सामने आने लगीं.

FIR दर्ज, युवक की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी रिश्ते में विवाद हो, तो उसका समाधान कानूनी और संवेदनशील तरीके से किया जाए. सोशल मीडिया को हथियार बनाना अपराध की श्रेणी में आता है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सगाई टूटी तो युवक ने अपलोड किए अश्लील वीडियो, युवती ने दर्ज कराई FIR



Source link