ग्वालियर में सवारी के किराए को लेकर टमटम और ऑटो चालक के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हजीरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में टमटम चालक ने ऑटो चालक पर डंडे से हमला कर दिया।
.
50 वर्षीय ऑटो चालक बटोरी लाल माहोर शुक्रवार दोपहर 11:30 बजे सवारियों की तलाश में थे। उन्होंने कुछ सवारियों से 10 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया तय किया। इसी दौरान एक टमटम चालक (MP07 RB 0416) वहां आया। वह सवारियों को 5 रुपए में ले जाने की बात करने लगा।
बटोरी लाल ने टमटम चालक से आपत्ति जताई, क्योंकि सवारियां पहले से उनके साथ किराया तय कर चुकी थीं। दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस हाथापाई में बदल गई। टमटम चालक ने अपनी गाड़ी से डंडा निकाला और बटोरी लाल पर हमला कर दिया।
हमले में बटोरी लाल की आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। हमला करने के बाद टमटम चालक मौके से फरार हो गया। घायल बटोरी लाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।