सिंगरौली विधायक-कलेक्टर का निरीक्षण, गुल हुई बच्चा वार्ड की बिजली: बोले- एक अस्पताल भी नहीं संभाल पा रहे सिविल सर्जन; पार्किंग शुल्क हटाया – Singrauli News

सिंगरौली विधायक-कलेक्टर का निरीक्षण, गुल हुई बच्चा वार्ड की बिजली:  बोले- एक अस्पताल भी नहीं संभाल पा रहे सिविल सर्जन; पार्किंग शुल्क हटाया – Singrauli News


अस्पताल परिसर में अधिकारियों पर नाराज होते विधायक।

सिंगरौली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में गुरुवार रात को विधायक रामनिवास शाह और कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर ज्यादातर डॉक्टर अनुपस्थित मिले। वहीं बच्चा वार्ड में बिजली गुल होने से नवजातों की जान पर भी बन आई। जिसपर दोनों ने नाराजगी व्यक

.

निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग कक्ष, इमरजेंसी के अलावा पीआईसीयू सहित एसएनसीयू वार्डों का अवलोकन किया। यहां मरीजों ने बताया कि डॉक्टर केवल सुबह एक बार राउंड लेते हैं। इसके बाद वे अगले दिन सुबह तक नहीं दिखते।

विधायक ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे सर्वोपरि हैं। निरीक्षण दल ने इमरजेंसी वार्ड, बच्चा वार्ड, पुरुष और महिला वार्ड में भर्ती मरीजों की स्थिति देखी। अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बच्चा वार्ड की 11 मिनट गुल रही बिजली कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनरेटर पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिर भी मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही। कलेक्टर ने कहा कि सिविल सर्जन एक अस्पताल भी नहीं संभाल पा रहे हैं। एक दिन में बिजली चालू नहीं होने पर कारण बताने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा अव्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो सिविल सर्जन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि एसएनसीयू में एडमिट नवजात शिशुओं के लिए 3 मिनट ही काफी है। 11 मिनट बिजली गुल होना जोखिम भरा हो सकता था।

अस्पताल के बच्चा वार्ड का निरीक्षण करते विधायक और कलेक्टर।

गंदगी देखकर जताई नाराजगी जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर परिसर में निरीक्षण के दौरान विधायक ने गंदगी देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति खुद स्वास्थ्य अधिकारी सजग नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को स्वस्थ्य कैसे करेंगे। यह कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह खड़ा करता है। इसके अलावा ट्रामा सेंटर में पेयजल नियमित सप्लाई करने का सख्त निर्देश दिया गया।

विधायक ने कहा कि अस्पताल परिसर में नशे की हालत में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके पर ही थाना प्रभारी वैढ़न को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में मशीन से समय समस पर जांच करें। नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क पिछले कई महीनों से मिल रही शिकायत पर विधायक और कलेक्टर ने पार्किंग सुविधा को निरस्त किए जाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि पार्किंग की वजह से गंभीर मरीजों को भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर रोक दिया जाता है। ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए मुसीबत होती थी।इसके बाद कलेक्टर ने निर्देश दिया कि तुरंत वाहन पार्किग शुल्क निरस्त किया जाए। अब कोई भी वाहन का शुल्क नहीं लगेगा।



Source link