Last Updated:
Raisen News : रायसेन में पति ने सोई हुई पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. कोर्ट ने आरोपी मिथुन को उम्रकैद की सजा सुनाई. झगड़े की वजह घर खर्च था. बेगमगंज के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने फैसला सुना…और पढ़ें
मध्य प्रदेश पुलिस ने रायसेन में हत्यारे पति को जेल भेज दिया है. (फोटो-AI)
हाइलाइट्स
- पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
- कोर्ट ने आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई
- झगड़े की वजह घर खर्च को लेकर विवाद था
रायसेन: रिश्तों की सबसे गहरी नींव भरोसा होती है, लेकिन जब यही भरोसा दरिंदगी में बदल जाए, तो परिणाम बेहद खौफनाक होता है. मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िले में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी को नींद में पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला. अब कोर्ट ने इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने आदेश में इस हिंसक घटना पर रोष जाहिर किया है.
झगड़े की जड़ – घर खर्च
जांच में सामने आया कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घर खर्च को लेकर विवाद होता था. मृतका कई बार पति से बच्चों और घर के खर्च के लिए पैसे मांगती थी, जिससे आरोपी चिढ़ जाता था. पुलिस के मुताबिक, इन्हीं झगड़ों के चलते उसने यह खौफनाक साजिश रची और अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
करीब एक साल चले इस मामले में बेगमगंज के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी मिथुन को आजीवन कारावास की सज़ा दी. फैसले में कहा गया कि यह हत्या नहीं, रिश्ते और विश्वास की क्रूरतम हत्या है.
परिवार को मिली राहत, लेकिन दर्द बरकरार
फैसले के बाद मृतका के परिजनों ने कहा, “हमारी बेटी अब कभी नहीं लौट सकती, लेकिन कम से कम उसके कातिल को सजा मिली है. इससे थोड़ा इंसाफ जरूर महसूस होता है.” उन्होंने कहा कि हमारी बेटी बहुत मेहनती थी और हमें ऐसी कल्पना नहीं थी कि उसका पति ही उसके साथ ऐसा बर्ताव कर सकता है. अगर जरा सी भी आशंका होती हम अपनी बेटी को अपने पास ही रखते. इस हैवान पति के घर जाने ही नहीं देते.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें