हमें दोष न दें… भोपाल मेयर का अपनी ही सरकार को करारा जवाब, एसीएस को सुनाई खरी-खरी

हमें दोष न दें… भोपाल मेयर का अपनी ही सरकार को करारा जवाब, एसीएस को सुनाई खरी-खरी


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल की मेयर मालती राय ने फाइल विलंब मामले में एसीएस संजय शुक्ला को पत्र लिखा है. उन्होंने आदेश में जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराने को अनुचित और गरिमा के खिलाफ बताया.

भड़कीं मेयर मालती राय

हाइलाइट्स

  • मेयर मालती राय ने एसीएस को पत्र लिखा.
  • फाइल विलंब के लिए जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराना अनुचित.
  • अन्य महापौरों ने भी आदेश का विरोध किया.

रमाकांत दुबे/ भोपाल. राजधानी भोपाल की मेयर मालती राय ने हाल ही में एक अहम मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) संजय शुक्ला को पत्र लिखा है. यह पत्र उस आदेश के संदर्भ में है, जिसमें मेयर इन काउंसिल (MIC) को भेजी गई फाइलों का 10 दिन के भीतर निराकरण करने की समयसीमा तय की गई थी. इस आदेश के अनुसार, समय पर फाइलों का निपटारा न होने की स्थिति में जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराया गया है. इस पर न सिर्फ भोपाल की मेयर ने आपत्ति जताई है, बल्कि प्रदेश के अन्य महापौरों ने भी इस आदेश का विरोध किया है.

कई मेयरों ने जताया विरोध
मेयर मालती राय ने अपने पत्र में साफ तौर पर कहा है कि “हम चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं और अपने दायित्वों को लेकर पूरी तरह सचेत रहते हैं. फाइलों के विलंब के लिए बिना किसी ठोस आधार के महापौर या मेयर इन काउंसिल (MIC) को जिम्मेदार ठहराना हमारी गरिमा के विरुद्ध है.”

मेयर मालती राय ने क्या लिखा?
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि किसी भी प्रक्रिया में प्रशासनिक स्तर पर कई चरण होते हैं, जिनमें समय लगना स्वाभाविक है. ऐसे में विलंब के लिए सीधे तौर पर जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराना अनुचित और असंवेदनशील है. मालती राय ने अपने पत्र में यह मांग की है कि ऐसे निर्देशों को पुनः विचार कर स्पष्ट किया जाए कि जनप्रतिनिधि किसी भी स्थिति में दोषी न ठहराए जाएं, जब तक उनके स्तर पर कोई ठोस लापरवाही साबित न हो.

सम्मान के खिलाफ माना
प्रदेश के अन्य महापौरों ने भी इसी प्रकार की आपत्ति जताई है और इस आदेश को जनप्रतिनिधियों की स्वायत्तता और सम्मान के खिलाफ माना है. मालती राय के इस कदम को जनप्रतिनिधियों की गरिमा की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.

यह मामला अब राज्य प्रशासन और नगरीय निकायों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता को भी उजागर करता है. उम्मीद की जा रही है कि एसीएस द्वारा इस विषय पर पुनर्विचार किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को सम्मानपूर्वक समझा जाएगा.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

हमें दोष न दें… भोपाल मेयर का अपनी ही सरकार को जवाब, इस बात पर छिड़ा विवाद



Source link