1 महीने पहले बनी सड़क 1 बारिश भी नहीं झेल पाई… ग्वालियर में 10 फीट गड्ढे ने उड़ाए होश!

1 महीने पहले बनी सड़क 1 बारिश भी नहीं झेल पाई… ग्वालियर में 10 फीट गड्ढे ने उड़ाए होश!


Last Updated:

ग्वालियर में चेतकपुरी से सिटी सेंटर तक की सड़क पहली बारिश में धसक गई. सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया और पानी की पाइप लाइन भी फट गई. जानिए पूरा मामला.

बारिश में धंसी सड़क

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में नई सड़क पहली बारिश में धंसी.
  • सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा, ट्रैफिक जाम.
  • पानी की पाइप लाइन फटने से जल आपूर्ति प्रभावित.

सुशील कौशिक, ग्वालियर: शहर में जैसे ही पहली बारिश गिरी, वैसे ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की कलई खुल गई. चेतकपुरी से सिटी सेंटर की ओर जाने वाली नई बनी सड़क, जो महज एक महीने पहले ही तैयार की गई थी, पहली ही बारिश में धसक गई. सड़क के बीचों-बीच 10 फीट गहरा गड्ढा और एक बड़ा ट्रैफिक जाम.

मिट्टी पर बना दी सड़क, अब भुगत रहे हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को बिना पुख्ता नींव डाले, सीधे मिट्टी पर बना दिया गया था. जैसे ही बारिश हुई, मिट्टी बह गई और सड़क बैठ गई. इसी धंसाव के कारण सड़क के नीचे से गुजर रही पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे इलाके में जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई.

गड्ढा बना मुसीबत, ट्रैफिक हुआ बेहाल
सड़क के बीच बने गहरे गड्ढे की वजह से दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता डायवर्ट करवाया. नगर निगम की टीम ने भी स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत स्थल का निरीक्षण किया.

ठेकेदार से कराया जा रहा मरम्मत कार्य
फिलहाल सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए काम को दोबारा किया जाए. लेकिन सवाल यही है कि जब बारिश से पहले ही सड़कों का ऐसा हाल है, तो मानसून में शहर की क्या स्थिति होगी?

homemadhya-pradesh

1 महीने पहले बनी सड़क 1 बारिश भी नहीं झेल पाई… 10 फीट गड्ढे ने उड़ाए होश!



Source link