40 यात्रियों से भरी बस से बोरवेल टकराया: ब्यावरा में बाल-बाल बचे यात्री; दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचे – biaora News

40 यात्रियों से भरी बस से बोरवेल टकराया:  ब्यावरा में बाल-बाल बचे यात्री; दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचे – biaora News



ब्यावरा के मलावर जोड़ पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। गुना से भोपाल जा रही कमला बस (MP08P05448) पगारी बंगला से आगे निकली थी।

.

इसी दौरान एक बोरवेल सड़क क्रॉस करने लगा और बस से टकरा गया। सूचना मिलते ही दो एंबुलेंस 15 मिनट में मौके पर पहुंच गईं। बस में करीब 35-40 यात्री सवार थे। हालांकि, बस ड्राइवर की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे का कारण बोरवेल चालक की लापरवाही थी। उसने बस की तरफ देखे बिना ही सड़क क्रॉस करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बोरवेल चालक ने शराब पी रखी थी।

दोनों वाहनों को सड़क से हटाया

मलावर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बोरवेल ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link