मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हो गई. भोपाल की वीआईपी रोड पर सीएम के काफिले के बीच एक कार (MP08 ZA 3262) घुस गई. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने तुरंत उस कार को दबोच लिया. ट्रैफिक पुलिस ने कार को साइड में रोका. हालांकि, इस दौरान एक युवक कार से उतरकर भाग गया. इधर, जब पुलिस ने कार में चेकिंग तो देखा कि उसमें बैठे युवक नशे में थे. सभी को हिरासत में ले लिया गया है.