DAP हुआ पुराना…अब नए फर्टिलाइजर का जमाना, कम लागत में बंपर पैदावार

DAP हुआ पुराना…अब नए फर्टिलाइजर का जमाना, कम लागत में बंपर पैदावार


Last Updated:

Agriculture News: एनपीके फर्टिलाइजर में नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर, पोटाश समेत सभी तत्व होते हैं. किसान भाई इसका उपयोग करेंगे, तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा. वहीं डीएपी में केवल नाइट्रोजन और फास्फोरस होता है.

सागर. बुंदेलखंड के सागर में खरीफ की फसल का रकबा पांच लाख हेक्टेयर से ज्यादा है. किसानों को एक अच्छी अदद बारिश का इंतजार है और बुवाई का काम युद्ध की गति से शुरू हो जाएगा लेकिन इसके पहले किसान डीएपी की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. सागर के अलग-अलग खाद्य वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. हजारों किसान परेशान हैं लेकिन डीएपी की शॉर्टेज की वजह से ऐसे हाल बने हुए हैं. अब किसान अगर अपनी फसल से अच्छा उत्पादन लेना चाहते हैं, तो डीएपी की जगह पर दूसरी तरह के उर्वरक जैसे- एनपीके, ट्रिपल सुपर फास्फेट 18; 18; 18 19; 19; 19 20; 20; 13 20; 20;08 फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डीएपी से अच्छे और सस्ते हैं.

सागर में कृषि विभाग के उप-संचालक राजेश त्रिपाठी लोकल 18 को बताते हैं कि खरीफ सीजन बहुत तेजी से चालू हो गया है. किसानों में डीएपी लेने के लिए होड़ लगी हुई है लेकिन यह फर्टिलाइजर इंपोर्ट होता है. विदेश से मंगाया जाता है. इसकी उपलब्धता कम है, इसलिए किसान भाई औने-पौने रेट पर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान भाइयों से अनुरोध है कि हम लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में एनपीके फर्टिलाइजर उपलब्ध है, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सल्फर समेत सभी तत्व होते हैं. डीएपी में केवल नाइट्रोजन और फास्फोरस होता है. उसके पीछे न भागें बल्कि जो एनपीके है, आप उसका उपयोग करेंगे, तो उससे फसल का ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलेगा, ज्यादा अच्छी पैदावार मिलेगी, साथ ही आपकी धरती माता भी स्वस्थ रहेंगी और खेतों की उर्वरक शक्ति बनी रहेगी.

डीएपी का बहुत अच्छा विकल्प
उन्होंने आगे कहा कि अभी वर्तमान में डीएपी के विकल्प के रूप में यूरिया प्लस एसएसपी लेना है, जिसमें प्रति एकड़ 20 किलो यूरिया और तीन बोरी एसएसपी अगर डालते हैं, तो यह डीएपी का बहुत अच्छा विकल्प होगा क्योंकि नाइट्रोजन और फास्फोरस के साथ इसमें सल्फर और कैल्शियम भी मिल जाता है, जो डीएपी में नहीं मिलता है. यह कम लागत में ज्यादा फायदे का सौदा साबित होगा. इसके अलावा ट्रिपल सुपर फास्फेट आता है, 18; 18; 18 19; 19; 19 20; 20; 13 20; 20; 08 ये फर्टिलाइजर पर्याप्त मात्रा में हैं. किसान भाई इसका उपयोग करके फसल की बुवाई करेंगे, तो अच्छी पैदावार मिलेगी.

homeagriculture

DAP हुआ पुराना…अब नए फर्टिलाइजर का जमाना, कम लागत में बंपर पैदावार



Source link