Last Updated:
JoSAA Counselling 2025 Revised Schedule: जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दी है. इस रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की समय सीमा बढ़ा दी गई है.
JoSAA 2025 Counselling शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
हाइलाइट्स
- JoSAA ने काउंसलिंग 2025 का नया शेड्यूल जारी किया.
- राउंड 1 रिपोर्टिंग की समय सीमा 22 जून है.
- विकल्प चुनें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क जमा करें.
JoSAA Counselling 2025 Revised Schedule: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने वर्ष 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. नई अधिसूचना के अनुसार राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की समय सीमा अब 22 जून, 2025 (रविवार) शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है. इस चरण में उम्मीदवारों को अपनी पसंद (फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड) जमा करनी होगी, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और सीट स्वीकार करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा.
पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर
JoSAA 2025 रिवाइज्ड शेड्यूल: प्रमुख तिथियां
राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 22 जून, 2025 (5:00 PM):
भुगतान प्रयास करने के बावजूद समस्या आने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क संबंधी समाधान की अंतिम तिथि: 23 जून, 2025 (5:00 PM)
राउंड 1 से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि: 24 जून, 2025 (10:00 AM)
राउंड 2 के लिए सीट आवंटन: 25 जून, 2025 (5:00 PM)
राउंड 2 की रिपोर्टिंग प्रक्रिया (शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड, प्रश्नों का उत्तर): 25–29 जून, 2025 (5:00 PM)
राउंड 2 के लिए भुगतान की अंतिम तिथि: 29 जून, 2025 (5:00 PM)
राउंड 2 से जुड़ी भुगतान समस्याओं का समाधान: 30 जून, 2025 (5:00 PM)
राउंड 2 से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि: 1 जुलाई, 2025 (10:00 AM)
राउंड 3 सीट आवंटन की घोषणा: 2 जुलाई, 2025 (10:00 AM)
राउंड 1 सीट स्वीकृति शुल्क ऐसे करें जमा
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें