MP Monsoon: MP में मौसम बिगड़ा! रीवा-गुना समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Monsoon: MP में मौसम बिगड़ा! रीवा-गुना समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Last Updated:

Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. रीवा, गुना, अशोकनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर में भी बारिश की संभावना है

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी.
  • रीवा, गुना समेत 8 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट.
  • अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.

MP Weather Today. मध्य प्रदेश में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम केंद्र भोपाल ने जानकारी दी है कि राज्य के कई जिलों में आज भारी से भारी बारिश की संभावना है. इनमें रीवा समेत कई जिले शामिल हैं. अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है.

 इन जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रीवा, गुना, अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, मऊगंज के लिए हेवी रेनफॉल का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के बाकी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.

क्यों हो रही है इतनी तेज बारिश?
मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश में तेज बारिश के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं, लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो ट्रफ लाइन. इन सभी सिस्टम्स की वजह से हवा में नमी बढ़ी है और बादल सक्रिय हो गए हैं, जिससे राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश और आंधी का सिलसिला शुरू हो गया है.

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन जिलों में जहां हैवी रेन अलर्ट है. निचले इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन सकती है.

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf…और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

MP Monsoon: MP में मौसम बिगड़ा! रीवा-गुना समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट



Source link