Last Updated:
वेस्पा ने वेस्पा ऑफिसिना 8 स्पेशल एडिशन रेंज पेश की है, जिसमें प्रिमावेरा और जीटीवी 310 मॉडल्स ब्लू ऑफिसिना 8 कलर स्कीम में आते हैं. यह इटली के पोंटेडेरा प्लांट की ऐतिहासिक वर्कशॉप को समर्पित है.
हाइलाइट्स
- वेस्पा ने ऑफिसिना 8 स्पेशल एडिशन रेंज पेश की.
- प्रिमावेरा और जीटीवी 310 ब्लू ऑफिसिना 8 कलर में उपलब्ध.
- ऑफिसिना 8 नाम इटली के पोंटेडेरा प्लांट से प्रेरित.
नई दिल्ली. वेस्पा ने अपने नए स्पेशल एडिशन रेंज—वेस्पा ऑफिसिना 8 को पेश कर दिया है. प्रिमावेरा (50, 125, और 150cc) और जीटीवी 310 अब एक्सक्लूसिव ब्लू ऑफिसिना 8 कलर स्कीम में आते हैं, जो प्रीमियम मटेरियल और कारीगरी के साथ वेस्पा के इनोवेशन और डिज़ाइन का प्रतीक हैं.
ऑफिसिना 8 नाम इटली के पोंटेडेरा में पियाजियो प्लांट के ऐतिहासिक वर्कशॉप को डेडिकेटेड है, जहां युद्ध के बाद के इंजीनियर, डिज़ाइनर और कारीगर—जिनमें से कई एरोनॉटिक्स इंडस्ट्री से थे ने पहले वेस्पा प्रोटोटाइप बनाए थे. इन प्रोटोटाइप्स ने वेस्पा की विरासत को आकार दिया, विश्व रिकॉर्ड बनाए और 1940 के दशक के अंत से रेस जीतने वाली मशीनें बनाई.
मैट मेटैलिक शेड
ब्लू ऑफिसिना 8 मैट मेटैलिक शेड औद्योगिक अतीत को याद दिलाता है—विंटेज मशीनरी और वर्कशॉप वर्कवियर की याद दिलाता है. इसे शील्ड, हेडलाइट और टेल लाइट पर साटन-फिनिश एल्युमिनियम और हैंडलबार ग्रिल और डायमंड-कट व्हील रिम्स पर पीतल के एक्सेंट्स के साथ खूबसूरती से सजाया गया है.
एक्सक्लूसिव वेलकम किट
वेस्पा ऑफिसिना 8 के साथ एक एक्सक्लूसिव वेलकम किट आती है—एक कलेक्टर की टिन जिसमें मॉडल की रंग योजना होती है, जिसमें एक विशेष ओनर बुक होती है. यह बुक एक्सपेरिमेंटल डिपार्टमेंट और ऑफिसिना 8 के विकास को मूल आर्काइव सामग्री के माध्यम से ट्रेस करती है, उस इनोवेशन को सेलेब्रेट करती है जिसने वेस्पा कॉन्सेप्ट को जन्म दिया.