Last Updated:
Ind vs Eng 1st Test: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से महीने भर पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी एक कमजोरी पीछा नहीं छोड़ रही है. भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने कोहली की कमजोरी याद दिलाई.
भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की कमजोरी याद दिलाई.
हाइलाइट्स
- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में कोहली की कमजोरी की चर्चा
- मांजरेकर ने केएल राहुल की बैटिंग के वक्त दिलाई याद.
- कोहली के फैंस ने सोशल मीडिया पर दिया संजय को जवाब.
Ind vs Eng 1st Test: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से महीने भर पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी एक कमजोरी पीछा नहीं छोड़ रही है. कमजोरी- ऑफ स्टंप के बाहर के गेंदों को छेड़ने की. हालत तो यह हो गई है कि अगर कोई बैटर गेंद छेड़े या छोड़े, मिसाल कोहली की दी जाने लगी है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन ऐसा ही देखने को मिला जब केएल राहुल ने ऑफ स्टंप की गेंद छोड़ी तो संजय मांजरेकर ने बिना नाम लिए कोहली की याद दिला दी.