WI vs AUS: लाबुशेन पहले टेस्ट से बाहर, विराट कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर की एंट्री, सेलेक्टर ने की पुष्टि

WI vs AUS: लाबुशेन पहले टेस्ट से बाहर, विराट कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर की एंट्री, सेलेक्टर ने की पुष्टि


Last Updated:

Aus vs Wi: मार्नस लाबुशेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ चोट के कारण बाहर हैं. सैम कॉनस्टास और जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है.

विराट कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर की ऑस्ट्रेलियन टीम में एंट्री.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को अगले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि स्टीव स्मिथ चोट के कारण बाहर हो गए हैं. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 19 साल के सैम कॉनस्टास और जोश इंग्लिस को उनके स्थान पर चुने जाने की पुष्टि की है. लाबुशेन पिछले कुछ महीनों से निरंतरता के लिए संघर्ष कर रहे थे.

सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने क्रिकइनफो को बताया, “मार्नस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर इस टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हो सकते हैं. वह समझते हैं कि उनका प्रदर्शन उस स्तर पर नहीं है जिसकी हम, या वह, उम्मीद करते हैं. हम उनके खेल के उन क्षेत्रों पर काम करना जारी रखेंगे जिनमें हमें लगता है कि उन्हें सुधार की जरूरत है. हम उनकी क्षमता को महत्व देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इस चुनौती का सकारात्मक तरीके से सामना करेंगे.”

बता दें कि लाबुशेन का आखिरी टेस्ट शतक 2023 में आया था. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ उन्हें ओपनिंग में भेजकर इस समस्या को हल करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके, उन्होंने 17 (56) और 22 (64) रन बनाए. कॉनस्टास ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने आक्रामक बल्लेबाजी शैली से प्रभावित किया था. वह सीरीज के दौरान विराट कोहली से भी भिड़ गए थे.

स्मिथ को WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच पकड़ने की कोशिश में अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में गंभीर चोट लग गई. बेली ने कहा कि टीम उन्हें ‘एक और हफ्ते का आराम’ देना चाहती है और इंग्लिस पर भरोसा जताया. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में 102 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

लाबुशेन पहले टेस्ट से बाहर, विराट कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर की एंट्री



Source link