हादसा फूलमाल चौराहे पर शनिवार शाम 6 बजे हुआ है।
झाबुआ के फूलमाल चौराहे पर शनिवार शाम 6 बजे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नेगड़िया गांव के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
.
मेघनगर के सुरेशचंद जैन पप्पू भैया की ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक एफसीसीआई गोदाम से अनाज का परिवहन कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
हादसे के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, इस ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहनों से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले भी इसी कंपनी के एक ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।