मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक स्थित दूधधारा जलप्रपात पर महंत नरेंद्र गिरि के द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। महंत ने यहां स्नान करने पर प्रतिबंध लगा रखा था।
.
मामले तब तूल पकड़ा, जब 21 जून को बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम नर्मदा स्नान के लिए दूधधारा पहुंचे। महंत ने उन्हें स्नान करने से मना कर दिया और विवाद करने लगे।
प्रशासन को सूचना मिलते ही तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पटवारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने महंत नरेंद्र गिरि को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कब्जा हटाने का आदेश दिया।
विवाद बढ़ता देख महंत नरेंद्र गिरि मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर स्नान शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरि नियमित रूप से श्रद्धालुओं को स्नान से रोकते थे और विवाद खड़ा करते थे।