Last Updated:
Indore News: इंदौर में एक और पति का गजब मामला सामने सामने आया है. जब उसने आपबीती बताई तो क्राइम ब्रांच भी सकते में आ गई, तुरंत केस थाने में ट्रांसफर किया गया.
आपबीती बताता पति.
हाइलाइट्स
- पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से जान की धमकी की शिकायत की
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की धमकी दी
- पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और तलाक देने की पेशकश की
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता/इंदौर
Indore News: इंदौर की हनीमून मर्डर मिस्ट्री बने राजा रघुवंशी हत्याकांड और मेरठ के साहिल मुस्कान कांड का कॉम्बो असर देखने को मिला है. दो साल पहले शादी करने वाले लव कपल के बीच तनातनी शुरू हो गई है. इस तनातनी का कारण पत्नी के प्रेमी की एंट्री है. बात बेडरूम के बाहर तब आई, जब पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नीले ड्रम और राजा रघुवंशी केस जैसा हाल करने की धमकी दे डाली.
पत्नी ने कहा- एयर होस्टेस बनना है…
दरअसल, दमोह के रहने वाले प्रेम नारायण ने दो साल पहले अपने जिले से करीब 30 KM दूर रहने वाली मानसी से लव मैरिज की थी. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ जॉब की तलाश में इंदौर पहुंचा. जहां इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लोर स्टाफ में नौकरी मिल गई. इस दौरान प्रेम नारायण और मानसी की जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी. एयरपोर्ट पर काम करने वाली एयर हॉस्टेस को देखकर मानसी ने भी एयर होस्टेस बनने का मन बना लिया.
प्रेम नारायण ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो लाख का लोन लेकर उसने मानसी का इंदौर के एक संस्थान में एडमिशन करवा दिया. इस दौरान सिटी बस में आने-जाने के दौरान मानसी की दोस्ती दीपक नामक युवक से हो गई. चार महीने में उनका अफेयर शुरू हो गया. आगे बताया, पत्नी का मोबाइल चेक किया तो मानसी और दीपक के बीच हुई बातचीत के अलावा व्हाट्सएप पर की गई चैट भी मिली. ये भी पता चला कि मानसी दीपक के साथ कई बार होटल भी जा चुकी है.
प्रेमी से अफेयर कबूला…
प्रेम नारायण ने आरोप लगाते हुए कहा, इस बारे में जब मानसी से बात की तो उसने दीपक से प्यार करने की बात कबूल की. दीपक के साथ रहने की बात कही. जब प्रेम नारायण ने विरोध किया तब मानसी और दीपक ने प्रेम नारायण को मेरठ के नीले ड्रम कांड के साहिल और मुस्कान जैसी हालत करने और इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह मार कर फेंक देने की धमकी दी.
धमकी मिलने के बाद घबराए प्रेम नारायण ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर की. प्रेम नारायण ने बताया, उसने क्राइम ब्रांच के सामने कहा कि वह काफी घबराया हुआ है. परिवार में कमाने वाला वह अकेला है. कहा, मैं पत्नी को तलाक देने के लिए राजी हूं, सिर्फ मेरी जान बख्श दी जाए. वहीं, इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस में पति प्रेम नारायण का आवेदन लेकर जांच के लिए एरोड्रम थाना पुलिस को भेज दिया है.