इंदौर में कोरोना के 5 नए केस मिले: सभी मरीज होम आइसोलेशन में; ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली, अब तक 137 मरीज, एक्टिव केस घटकर 61 – Indore News

इंदौर में कोरोना के 5 नए केस मिले:  सभी मरीज होम आइसोलेशन में; ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली, अब तक 137 मरीज, एक्टिव केस घटकर 61 – Indore News



इंदौर में शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज इंदौर के रहने वाले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 145 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 137 इंदौर के हैं। वर्तमान में 61 एक्टिव केस हैं।

.

सभी नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं। इसके साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे।

इस साल इंदौर के 137 मरीजों में से 75 को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 61 होम आइसोलेट हैं। इंदौर में तीन महिलाओं की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से एक महिला इंदौर, एक खरगोन और एक रतलाम की रहने वाली थी। सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

इन सरकारी अस्पतालों में RTPCR की होती है जांच

सरकारी स्तर पर एमवाय अस्पताल और एमआरटीबी अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि जिन लोगों को सर्दी-खांसी जैसे लक्षण हैं, इन अस्पतालों में आरटी-पीसीआर जांच करवा सकते हैं।



Source link