उदयगिरि में योग दिवस पर वराह गिफ्ट शॉप शुरू: विदिशा की विरासत से जुड़ी यादगार वस्तुएं मिलेंगी, मिला आत्मनिर्भरता का अवसर – Vidisha News

उदयगिरि में योग दिवस पर वराह गिफ्ट शॉप शुरू:  विदिशा की विरासत से जुड़ी यादगार वस्तुएं मिलेंगी, मिला आत्मनिर्भरता का अवसर – Vidisha News


विदिशा के उदयगिरि पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक नई पहल शुरू हुई। विकास समिति की महिला सदस्यों ने वराह गिफ्ट शॉप का उद्घाटन किया। महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर फीता काटकर दुकान शुरू की। उदयगिरि क्षेत्र वन विभाग की सफल परियोजना है

.

यहां तेंदुआ, मोर, जंगली सूअर और लोमड़ी जैसे वन्यजीव रहते हैं। ईको-टूरिज्म भोपाल के सहयोग से यहां मंकी ब्रिज, बर्मा ब्रिज, झूला जैसी साहसिक गतिविधियां विकसित की गई हैं। बच्चों और बड़ों को ये गतिविधियां रोमांचक अनुभव देती हैं।

गिफ्ट शॉप में मिलेंगी स्थानीय विरासत की झलक वराह गिफ्ट शॉप में विदिशा की ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर से जुड़ी चीजें मिलेंगी। डायरी, टी-शर्ट, मग, सीनरी, फोटो फ्रेम जैसी वस्तुएं वराह गिफ्ट ब्रांड के तहत बेची जाएंगी।

महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का अवसर इस पहल से महिला समिति को आर्थिक आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा। साथ ही विदिशा की विरासत को बढ़ावा मिलेगा। महिला सदस्यों ने कहा, “यह पहल हमें स्वावलंबी बनाएगी और क्षेत्र की विरासत से जोड़ने का मौका देगी।”

डीएफओ बोले- जिले को नई पहचान मिलेगी विदिशा डीएफओ हेमंत यादव ने कहा, “योग दिवस के मौके पर महिला समिति द्वारा शॉप शुरू की गई है। वराह गिफ्ट की थीम पर विकसित इस शॉप से महिलाओं का आर्थिक विकास होगा और जिले को नई पहचान मिलेगी।”



Source link