एकादशी पर 7 हजार लोगों ने बाबा की महाआरती की: बड़वानी में खाटू श्याम का दरबार सजा, फूलों से श्रृंगार किया – Barwani News

एकादशी पर 7 हजार लोगों ने बाबा की महाआरती की:  बड़वानी में खाटू श्याम का दरबार सजा, फूलों से श्रृंगार किया – Barwani News


बड़वानी के अंजड़ नगर में श्याम मंदिर में योगिनी एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद भक्तों का आगमन जारी रहा।

.

सुबह 5 बजे पंडित वैभव बड़ोले और प्रफुल व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्याम बाबा समेत सभी देवी-देवताओं का पूजन किया। सेवादारों ने श्याम बाबा का फूलों से श्रृंगार किया। बाबा को मोर मुकुट, कुंडल और छत्र से सजाया गया।

संगीतमय महाआरती की गई

मंदिर में सुबह 7:30 बजे मंगला आरती हुई। सुबह 11 बजे और रात 8 बजे भोग आरती की गई। शाम 7 बजे हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में संगीतमय महाआरती संपन्न हुई। महाआरती के बाद श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। भक्तों ने ज्योत में आहुतियां दीं।

शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा की महाआरती की।

शाम को 7 हजार भक्त आरती में मौजूद रहे

शाम को करीब 5:30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। करीब 7:20 बजे तक बिजली नहीं आई। आरती के समय मंदिर प्रांगण में 6 से 7 हजार भक्त मौजूद रहे।

इनवर्टर की व्यवस्था से मंदिर में अंधेरा नहीं हुआ। लेकिन कूलर और पंखे बंद होने से भक्तों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।



Source link