एक मैच में 273 रन… यशस्वी-गिल-पंत के शतकों के बीच छा गया 26 साल का बल्लेबाज, रिकॉर्ड-बुक की तहस-नहस

एक मैच में 273 रन… यशस्वी-गिल-पंत के शतकों के बीच छा गया 26 साल का बल्लेबाज, रिकॉर्ड-बुक की तहस-नहस


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र (WTC 2025-27) शुरू हो चुका है. भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका की टीमें अपने-अपने मुकाबलों के साथ इस WTC चक्र की शुरुआत कर चुकी हैं. हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक ठोके. इन शतकों के बीच 26 साल के एक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया. इस बल्लेबाज ने सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के उस क्लब में एंट्री मारी, जिसमें गिने-चुने क्रिकेटर्स ही शामिल हैं.

26 साल के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

दरअसल, बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज नजमुल शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ड्रॉ पर खत्म हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में शतक ठोके. गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में नजमुल के बल्ले से पहली पारी में 148 रन (15 चौके-1 छक्का) और दूसरी पारी में नाबाद 125 रन (9 चौके-3 छक्के) निकले. इसके साथ ही वह एक से ज्यादा टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए. 

इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 में हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी सेंचुरी लगाई थी. तब शान्तो ने 146 रन और 124 रन बनाए थे. कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 96वें बल्लेबाज हैं. बांग्लादेशी क्रिकेटरों में वह दोनों पारियों में शतक बनाने का कमाल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. मोमिनुल हक ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में शतक जड़कर देश के लिए पहली बार ये कमाल किया था.

गावस्कर-द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री

एक से ज्यादा टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले नजमुल इतिहास के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री मार ली है. सुनील गावस्कर और डेविड वॉर्नर तीन बार किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं, द्रविड़ ने दो बार ऐसा किया है. 

ड्रॉ मुकाबले में बने टॉप रन स्कोरर

बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) अभियान की शुरुआत ड्रॉ के साथ की है. ड्रॉ रहे इस मुकाबले में नजमुल शान्तो टॉप रन स्कोरर रहे. उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 273 रन बनाए. दोनों पारियों के चौके-छक्के जोड़ें तो नजमुल ने 24 चौके और चार छक्के लगाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट 25 जून से कोलंबो में खेला जाएगा.



Source link