कप्तान के बाद उप कप्तान ने जड़ा शतक, एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत

कप्तान के बाद उप कप्तान ने जड़ा शतक, एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत


Last Updated:

Rishabh Pant Century: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा जबकि दूसरे दिन पंत ने सेंचुरी जमाई.पंत ने शानदार बल्लेबाजी क…और पढ़ें

ऋषभ पंत ने सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा
  • पंत ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा है
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने मुश्किल समय में खेली शानदार पारी

नई दिल्ली.  ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. पंत ने इस दौरान अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले घंटे में शतक ठोककर हाहाकार मचा दिया.  पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. पहले पंत और रोहित के डब्ल्यूटीसी में एक समान 56-56 छक्के दर्ज थे लेकिन अब पंत ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है.  पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया की पहली पारी में स्कोर को 400 के पार पहुंचाया.

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 146 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. इससे पहले भारत की ओर से पहले दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था. उप कप्तान पंत ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए थे. पंत सबसे कम पारियों में तीन हजार टेस्ट रन बनाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने इससे पहले भारत की ओर से सबसे अधिक 6 टेस्ट शतक जड़े थे. पंत ने अब इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

पंत की इंग्लैंड में यह तीसरी सेंचुरी है.इससे पहले उन्होंने ओवल और बर्मिंघम में भी शतक जड़े थे. धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 6 शतक जड़े थे जबकि पंत ने 44 टेस्ट मैचों में धोनी को पीछे छोड़ दिया.इससे पहले एशिया के बाहर भारत की ओर से एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने एक साथ शतक तीन बार ठोक चुके हैं. साल 1986 में सिडनी में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ ने एक पारी में शतक जड़े थे. राहुल द्रविड़, तेंदुलकर और गांगुली की तिकड़ी ने 2002 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़े थे जबकि 2006 में सहवाग, द्रविड़ और कैफ ने 2006 में विंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट में एक पारी में शतक जड़े थे.

ऋषभ पंत SENA देशों के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर भी बन गए. उन्होंने इस दौरान अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. धोनी के नाम SENA देशों के खिलाफ 1731 रन बनाने का रिकॉर्ड था जिसे पंत ने अब पार कर लिया है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कप्तान के बाद उप कप्तान ने जड़ा शतक, एमएस धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत



Source link