करियर क्लैरिटी: 12वीं के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी; कैसे करें पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब

करियर क्लैरिटी:  12वीं के बाद कहां मिलेगी सरकारी नौकरी; कैसे करें पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब


  • Hindi News
  • Career
  • Government Job Options After 12th; Do Part Time Job Along With Studies

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 30 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है अखिलेश का और दूसरा सवाल है राम कृपाल का।

सवाल- मैं आर्ट्स 12वीं का स्टूडेंट हूं। मुझे कंप्यूटर और इलैक्ट्रॉनिक्स का बेसिक नॉलेज है और इसके साथ ही मैंने कंप्यूटर का PD CAM कोर्स भी किया हुआ है। इसी के आधार पर मुझे बताएं मेरे लिए बेहतर करियर ऑप्शन क्या हो सकते हैं। ग्रेजुएशन करना या डिग्री करना बेहतर हो सकता है इसकी जानकारी दें।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

आप आप BCA कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑटो मोटिव इंडस्ट्री में भी कई मौके हैं।

IT डिपार्टमेंट में अपॉर्चुनिटी

  • कॉर्पोरेट
  • ऑटो मोटिव इंडस्ट्री
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • कंज्यूमर गुड्स
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

सवाल – मैं 2025 में 12वीं पास आउट हूं। मेरे सब्जेक्ट PCM+ हिंदी इंग्लिश हैं। मैं मजदूरी करके पढ़ा हूं। मैं चाहता हूं कि पढ़ाई के साथ मुझे कोई पार्ट टाइम जॉब मिल जाए।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताते हैं-

PD CAM में अगर आपने 1st लेवल का कोर्स किया है तो आप NSQF 4 तक के कोर्स कर सकते हैं।

आप अपनी पढ़ाई के साथ परत टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले तो अपने आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आस पास किसी दुकान या ऑफिस में असिस्टेंट, बिलिंग, डेटा एंट्री का काम कर सकते हैं। आज कल स्कूलों में साइंस प्रोजेक्ट होते हैं आप स्कूल से टाईअप करके उनका काम भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप कुछ सरकारी एग्जाम की तैयारी करें।

  • SSC-CHSL
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • रेलवे ग्रुप डी
  • ग्रामीण डाक सेवक

आप साथ ही यूपी स्टेट पुलिस कॉन्सटेबल, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स का एग्जाम दें। इसमें आप ITBP, BSF, CRPF और CISF बन सकते हैं।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link