Last Updated:
Rewa News: रीवा में आज खाद्य विभाग की टीम ने एक केक सेंटर पर छापामारा. इस दौरन जब अफसर ने किचन देखा तो दंग रह गए. उन्होंने तुरंत केस दर्ज कर दिया. जानें माजरा..
इसी दुकान पर पड़ा छापा.
हाइलाइट्स
- रीवा में दूषित केक खाने से बच्चा बीमार
- फूड विभाग ने विनी केक सेंटर पर छापा मारा
- गंदगी देखकर केक सेंटर के खिलाफ केस दर्ज
Rewa News: रीवा में केक खरीद रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. एक बच्चे के लिए बर्थडे केक खरीदा गया. रात को केक फ्रिज में रख दिया गया. शनिवार की सुबह बच्चे ने उस केक को जैसे ही खाया, उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तुरंत उसको डॉक्टर को दिखाया गया. उसे काफी उल्टियां हो गई थीं. लेकिन, इसके बाद उस दुकान पर जमकर हंगामा हुआ, जहां से केक खरीदा गया था. खाद्य विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई और मामला दर्ज कर लिया. लेकिन, खाद्य विभाग की टीम ने जो वहां देखा, वह हैरान करने वाला रहा.
गलती मानने को तैयार नहीं…
विनी केक सेंटर में दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री किए जाने की शिकायत सुधीर कुमार यादव नामक शख्स ने फूड विभाग में की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर सेंटर से एक केक खरीदा था. रात में वह घर ले गए और फ्रिज में रख दिया. आज सुबह जैसे ही उस केक को उनके बच्चे ने खाया तो उसे कुछ ही देर बाद उल्टियां होनी शुरू हो गईं. पहले तो पीड़ित केक लेकर सीधा केक सेंटर पहुंचा, जहां शिकायत की तो केक सेंटर के लोगों ने गलती मानने से इनकार कर दिया. कहा, ये केक फ्रेश है. इसके बाद पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां से फूड विभाग भेजा गया.
पीड़ित की शिकायत के बाद फूड विभाग के अधिकारी विनी केक सेंटर पहुंचे. जांच करते हुए केक सेंटर में बिकने वाले सभी खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कराई. केक सेंटर के किचन की जांच की. वहां का नजारा देख फूड अधिकारी भी दंग रह गए. जांच अधिकारी ने बताया कि केक सेंटर के किचन में गंदगी इस कदर है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. फिलहाल मामले में किचन सेंटर की गंदगी को देखने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जबकि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कराई जा रही है.