क्रिकेट इतिहास का सबसे अविश्वसनीय नजारा, बीच पिच पर गिरे पड़े थे 2 बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुए रन आउट

क्रिकेट इतिहास का सबसे अविश्वसनीय नजारा, बीच पिच पर गिरे पड़े थे 2 बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुए रन आउट


क्रिकेट इतिहास की सबसे अविश्वसनीय घटना देखने को मिली है. एक मैच के दौरान दो बल्लेबाज रन भागते समय आपस में टकराकर बीच पिच पर गिरे पड़े थे, लेकिन फिर भी दोनों में से कोई भी रन आउट नहीं हुआ. क्रिकेट की दुनिया में यह किसी बड़े अजूबे से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को रायगढ़ रॉयल्स बनाम कोल्हापुर टस्कर्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान यह घटना घटी थी. रायगढ़ रॉयल्स ने इस मैच में कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हराया था.

क्रिकेट इतिहास का सबसे अविश्वसनीय नजारा

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच पुणे में एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा था. कोल्हापुर टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ रॉयल्स के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था. टारगेट का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सिद्धार्थ वीर और विक्की ओस्टवाल क्रीज पर मौजूद थे. रायगढ़ रॉयल्स की पारी के दौरान दूसरे ओवर में अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. कोल्हापुर टस्कर्स के गेंदबाज आत्मन पोरे इस दौरान बॉलिंग के लिए आए.

बीच पिच पर गिरे पड़े थे 2 बल्लेबाज

आत्मन पोरे के इस ओवर की चौथी गेंद पर विक्की ओस्टवाल ने ड्राइव करते हुए तेजी से रन दौड़ना शुरू कर दिया. हालांकि दूसरा रन लेने के प्रयास में विक्की ओस्टवाल अपने साथी बल्लेबाज सिद्धार्थ वीर के साथ बुरी तरह टकरा गए. दरअसल, रन दौड़ने के दौरान सिद्धार्थ वीर और विक्की ओस्टवाल दोनों ही बल्लेबाजों की नजरें गेंद पर थी, जिसके चलते उनकी आपस में टक्कर हो गई. दोनों ही बल्लेबाज पिच के बीच में ही गिर पड़े थे. कोल्हापुर टस्कर्स टीम के खिलाड़ी इसके बावजूद दोनों में से किसी बल्लेबाज को रन-आउट नहीं कर पाए.

दोनों में से कोई भी बल्लेबाज नहीं हुआ रन-आउट

इसके बाद सबसे अविश्वसनीय दृश्य सामने आया. कोल्हापुर टस्कर्स के विकेटकीपर ने डीप से थ्रो हासिल किया और वह विक्की ओस्टवाल को रन-आउट कर सकता था, लेकिन उसने रन-आउट करने के बजाय गेंदबाज के छोर पर थ्रो कर दिया. गेंदबाजी छोर पर, आत्मन पोरे ने एक आसान थ्रो को पकड़ने में गड़बड़ी कर दी. आत्मन पोरे ने नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन-आउट करने का मौका गंवा दिया. इसके बाद कोल्हापुर टस्कर्स के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने गेंद को हाथ में पकड़कर तेज दौड़ लगाई और स्ट्राइकर एंड के बहुत करीब जाकर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद स्टंप्स मिस करते हुए बाउंड्री के पार चली गई. जहां एक रन बचाने की संभावना थी, वहां कोल्हापुर टस्कर्स के फील्डरों ने रायगढ़ रॉयल्स को 5 रन तोहफे में दे दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.





Source link