खाद के लिए इंदौर-खरगोन हाईवे पर किसानों का चक्काजाम: डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम, खाद की व्यवस्था होने पर समाप्त किया धरना – Khargone News

खाद के लिए इंदौर-खरगोन हाईवे पर किसानों का चक्काजाम:  डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम, खाद की व्यवस्था होने पर समाप्त किया धरना – Khargone News


खरगोन जिले के मेनगांव में किसानों ने डीएपी खाद की कमी के विरोध में इंदौर-खरगोन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। यह विरोध सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ। किसान खरीफ की फसलों – सोयाबीन, मूंग, मक्का और कपास की बोवनी के लिए मेनगांव सहकारी समिति पहुंचे थे। समिति मे

.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम बीएस कलेश और मेनगांव टीआई पंकज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसान राधेश्याम मुरार पाटीदार ने बताया कि दोपहर तक एक भी बोरी खाद नहीं मिली और किसानों के नाम भी दर्ज नहीं किए गए।

खाद को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।

एसडीएम बोले-खाद की कमी नहीं है

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि खाद की कोई कमी नहीं है। प्रति किसान 1 बोरी डीएपी, 5 बोरी 12:32:16 खाद और 10-15 बोरी यूरिया का वितरण किया जा रहा है। मेनगांव सोसायटी में डीएपी 300 बोरी, यूरिया 1,260 बोरी और 12:32:16 खाद का 30 टन स्टॉक उपलब्ध है। अधिकारियों द्वारा खाद की व्यवस्था करने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया और यातायात सामान्य हो गया।



Source link