गिल को लेकर गांगुली की भविष्यवाणी, बताया इंग्लैंड में कैसे सफल होंगे शुभमन

गिल को लेकर गांगुली की भविष्यवाणी, बताया इंग्लैंड में कैसे सफल होंगे शुभमन


Last Updated:

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में गिल की सुपरहिट पारी के बाद सौरव गांगुली ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

सौरव गांगुली और शुभमन गिल

कोलकाता: इंग्लैंड के खिलाफ भारत दौरे को क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें गिल की अगुआई वाली टीम दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना खेल रही है.

इसे बदलाव का कठिन दौर माना जा रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत शानदार रही है. गांगुली ने कहा कि वह सहज बदलाव के बारे में कभी चिंतित नहीं थे क्योंकि भारत में मजबूत घरेलू ढांचे की बदौलत बहुत प्रतिभा है.

इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में शुभमन गिल के ‘फुटवर्क’ से बेहद प्रभावित हैं, उन्हें उम्मीद है कि अगर लीड्स में टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के पहले दिन की तरह ही उनके पैरों की मूवमेंट शानदार रही तो यह युवा भारतीय कप्तान विदेशी परिस्थितियों में भी ढेरों रन बनाएगा.

कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे गिल ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें कई बेहतरीन ड्राइव शामिल रहे. भारत ने पहले दिन का खेल तीन विकेट पर 359 रन पर समाप्त किया, जिससे इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया.

गांगुली ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मैं विदेशी सरजमीं पर उनके पैरों की मूवमेंट देखकर बहुत खुश हूं, विदेशी धरती पर इसमें काफी सुधार हुआ है. शुभमन के पैर का मूवमेंट शानदार था, उन्होंने कोई गलती नहीं की.’

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड को उस विकेट पर (पहले) गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए थी और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की. उनके (गिल के) पैरों का मूवमेंट शानदार था, मुझे उम्मीद है कि यह उनके लिए स्थायी बात होगी क्योंकि अगर वह इंग्लैंड और विदेशी परिस्थितियों में इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह बहुत रन बनाएंगे.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

गिल को लेकर गांगुली की भविष्यवाणी, बताया इंग्लैंड में कैसे सफल होंगे शुभमन



Source link