ग्वालियर में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने मेवाती बाबा के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर में टांगे गए 1 किलो से लेकर 10 किलो तक के लगभग 60 घंटे चुराकर ले गए। जब मंदिर का पुजारी चित्रकूट यात्रा से वापस लौटा, तब चोरी का पता चला।
.
घटना बेहट थाना क्षेत्र के अरोरा गांव की है। बीते दिनों उटीला थाना पुलिस ने ‘घंटा चोर गैंग’ का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और पुलिस को शक है कि यही गैंग इस चोरी में भी शामिल हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पकड़ी गई गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी, ताकि मंदिर में हुई चोरी का सुराग लगाया जा सके।
मंदिर से 60 घंटे चुराकर ले गए चोर
ग्वालियर देहात के बेहट थाना क्षेत्र के अरोरा गांव में मेवाती बाबा का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में पूजा-पाठ और देखरेख का काम गांव में ही रहने वाले पुजारी मोहन सिंह गुर्जर करते हैं। पुजारी मोहन सिंह गुर्जर 3 जून को चित्रकूट यात्रा पर गए थे। जब वह 17 जून को लौटे, तो गांव के ही रवि गुर्जर और रामरूप गुर्जर ने उन्हें बताया कि 6 जून 2025 की सुबह जब वे भैंस चराने मंदिर के पास गए थे, तब देखा कि मेवाती बाबा मंदिर में टंगे पीतल के सभी घंटे चोरी हो चुके थे।
इन चोरी गए घंटों में एक घंटा 10 किलो वजन का था, जिस पर ‘मेवाती बाबा’ लिखा था। दूसरा घंटा 5 किलो का था, जिस पर ‘चक गुनारा गांव’ का नाम लिखा हुआ था। बाकी सभी छोटी-छोटी घंटियां थीं, जिनका वजन 250 ग्राम से 1 किलो तक था। ये सभी घंटियां अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई थीं। मामले की जानकारी मिलते ही पुजारी मोहन सिंह गुर्जर थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
‘घंटा चोर गैंग’ से करेगी चोरी के संबंध में पूछताछ
सोमवार को उटीला थाना पुलिस ने मंदिरों से घंटे चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्यों, चोरी किए गए घंटे गलाकर पीतल के बर्तन बनाने वाले दो व्यापारियों और तीन कबाड़ियों को पकड़ा था। पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से 10 मंदिरों से चुराए गए 275 किलो वजन के 49 घंटे, कटर सहित अन्य सामान बरामद किया था।
पकड़ी गई गैंग के सदस्य ज्यादातर देहात के मंदिरों को ही निशाना बनाते थे। इसी कारण पुलिस को संदेह है कि ग्वालियर के बेहट क्षेत्र स्थित मेवाती बाबा मंदिर से हुई घंटे की चोरी भी इसी गैंग ने की हो सकती है। इसी वजह से पुलिस अब इस मामले को लेकर गैंग के सदस्यों से विशेष पूछताछ करेगी।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया
बेहट थाना क्षेत्र के अरोरा गांव स्थित मेवाती बाबा मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में टंगे 60 घंटे चुराकर ले गए हैं। जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने थाने में आकर की थी। बीते दिनों उटीला थाना पुलिस ने ‘घंटा चोर गैंग’ का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी गैंग पर पुलिस को चोरी का शक है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़ी गई गैंग से चोरी के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।