जयपुर के एक सेंटर में बदलाव, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: स्कूल लेक्चरर एवं कोच के 2202 पदों पर होनी है भर्ती; जानिए-कौनसा एग्जाम कब होगा? – Ajmer News

जयपुर के एक सेंटर में बदलाव, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:  स्कूल लेक्चरर एवं कोच के 2202 पदों पर होनी है भर्ती; जानिए-कौनसा एग्जाम कब होगा? – Ajmer News



राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून से किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रातः 10 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केंद्र में सं

.

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि रोल नंबर सीरीज 1196460 से 1196939 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करते हुए (16-0132), रावत सीनियर सेकंडरी स्कूल- विंग-1, विवेक विहार न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर पिन कोड- 302019 किया गया है। पूर्व में इन अभ्यर्थियों को (16-877) भारती विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 21, नियर ओल्ड तेजाजी टेंपल मैन सोडाला जयपुर परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था।

बता दें कि आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा के 2202 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस परीक्षा को चार समूहों में कराने का निर्णय लिया गया। भर्ती परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जानी हैं।

यहां देखे परीक्षा का डेट शेड्यूल

ग्रुप-ए में 5 विषय सम्मिलित किए गए हैं। इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 23 जून 2025 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

  • हिंदी – 23 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • ज्योग्राफी – 24 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • इंग्लिश – 24 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • संस्कृत – 25 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • गणित – 25 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक

ग्रुप-बी में 14 विषय सम्मिलित किए गए हैं। इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

  • राजनीति विज्ञान – 26 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • हिस्ट्री – 27 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • बायोलॉजी – 27 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • केमिस्ट्री – 28 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • कॉमर्स – 28 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • फिजिक्स – 29 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • सोशियोलॉजी – 29 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • इकोनॉमिक्स – 30 जून 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • उर्दू – 30 जून 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • पंजाबी – 30 जून 2025 – दोपहर 2.30 से26 5.30 बजे तक
  • ड्राइंग – 1 जुलाई 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • होम साइंस – 1 जुलाई 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
  • राजस्थानी – 2 जुलाई 2025 – प्रातः 9 से 12 बजे तक
  • म्यूजिक – 2 जुलाई 2025 – दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक

ग्रुप-सी के अन्तर्गत 3 जुलाई 2025 को फिजिकल एजुकेशन विषय के पदों के लिए प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

  • ग्रुप-डी के अन्तर्गत 4 जुलाई 2025 को कोच के पदों हेतु प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र ( कोच-ः फुटबॉल, हॉकी, खो-खो एवं रेसलिंग) की परीक्षा आयोजन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा।



Source link