जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: DMER में 1,107 भर्ती; JPSC में 134 वैकेंसी; US के लिए विदेशी छात्रों की वीजा प्रक्रिया फिर से शुरू

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  DMER में 1,107 भर्ती; JPSC में 134 वैकेंसी; US के लिए विदेशी छात्रों की वीजा प्रक्रिया फिर से शुरू


  • Hindi News
  • Career
  • 1,107 Recruitments In DMER; 134 Vacancies In JPSC; Visa Process For Foreign Students To US Resumed

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में स्पेशल स्कूल टीचर्स के 7,729 पदों पर भर्ती की और तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) में 615 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात बिहार में 5,900 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC द्वारा लांच किए गए पोर्टल ‘प्रतिभा सेतु’ की।

करेंट अफेयर्स

1. आंध्र प्रदेश के योग समारोह ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए

21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ, जिसने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए।

इस साल योग दिवस की थीम 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' थी।

इस साल योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ थी।

  • पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड 3.01 लाख लोगों ने एक साथ कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत योग करके बनाया।
  • वहीं, दूसरा रिकॉर्ड आंध्र विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में 22,122 आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार करके बनाया।
  • आंध्र प्रदेश में संपन्न हुआ योग समारोह का आयोजन आरके बीच से भोगापुरम तक 28 किलोमीटर के दायरे में हुआ।
  • इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी हिस्सा लिया।

2. नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग जीता

20 जून को दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया।

नीरज ने पहले ही राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस डायमंड लीग में अपनी जीत सुनिश्चित की।

नीरज ने पहले ही राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस डायमंड लीग में अपनी जीत सुनिश्चित की।

  • जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
  • वहीं, ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्वा ने 86.62 मीटर के थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
  • ये लीग फ्रांस के स्टेड सेबेस्टियन चार्लेटी में आयोजित की गई।
  • इस सीजन में पहली बार नीरज चोपड़ा जूलियन वेबर से आगे निकलने में सफल रहे।
  • पिछले महीने दोहा डायमंड लीग में वेबर ने 91.06 मीटर की दूरी भाला फेंककर कर नीरज को दूसरे स्थान पर कर दिया था।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. DMER में लैबोरेटरी असिस्टेंट समेत अन्य के 1,107 पदों पर भर्ती

डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च यानी DMER ने लैबोरेटरी असिस्टेंट समेत अन्य के 1,107 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट med-edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी, एमकॉम, एमए, एमएसडब्ल्यू
  • ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को हैवी व्हीकल चलाने का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 38 साल
  • महाराष्ट्र सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

पद का नाम सैलरी
लाइब्रेरियन, डाइटीशियन, ऑफिसर, एक्सपर्ट 38,600 – 1,22,800 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट, डेंटल एक्सपर्ट 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह
लैबोरेटरी असिस्टेंट, एक्स रे असिस्टेंट 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
लाइब्रेरी असिस्टेंट, डीईओ, टाइपिस्ट, ड्राइवर 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह

फीस :

  • ओपन कैटेगरी : 1000 रुपए
  • रिजर्व कैटेगरी : 900 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • इंटरव्यू

2. JPSC में असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 134 पदों पर भर्ती

झारखंड लोक सेवा आयोग यानी JPSC ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 134 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से शुरू होगी। उसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

लॉ की डिग्री एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 35 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

फीस :

  • जनरल, बीसी, अन्य राज्यों के उम्मीदवार : 600 रुपए
  • एससी, एसटी : 150 रुपए

सैलरी :

  • 47,600 – 1,51,100 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. US ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू की अमेरिका ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि, इस प्रक्रिया में अब सोशल मीडिया स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत सभी आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को ‘पब्लिक’ करना होगा।

US स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा वीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई।

US स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा वीजा प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई।

ये कदम ट्रम्प प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा और इमिग्रेशन पॉलिसीज को सख्त करने का हिस्सा है। मई 2025 में, ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों (F-1, M-1, और J-1 वीजा) के लिए नए वीजा इंटरव्यू को अस्थायी रूप से रोक दिया था, ताकि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग की नीति को लागू किया जा सके।

2. UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित

20 जून को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा 8 जून को हुई थी। जिन उम्मीदवारों ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए प्रीलिम्स में सफलता हासिल की है, उन्हें ESE मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। ESE मेन्स परीक्षा 10 अगस्त, 2025 को आयोजित होगी।

UPSC, ESE मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराएगा।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link