ट्रक ड्राइवर ने युवक को कीचड़ में घसीटकर पटका: मैहर में दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूंसे चलाए, वीडियो आया सामने; 7 पर केस – Maihar News

ट्रक ड्राइवर ने युवक को कीचड़ में घसीटकर पटका:  मैहर में दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूंसे चलाए, वीडियो आया सामने; 7 पर केस – Maihar News


स्कूटी सवार युवक की पटक-पटककर पिटाई का वीडियो।

मैहर जिले में एक ट्रक चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी सवार युवकों की पिटाई कर दी। मामले का वीडियो शनिवार को सामने आया है। जिसमें 3-4 लोग युवक के साथ लात-घूसों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

.

ये घटना रामनगर चौराहे की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ट्रक ड्राइवर और उसके साथी मिलकर स्कूटी सवार को पीटते हुए।

पीड़ित युवक स्कूटी पर सवार होकर ससुराल जा रहा था

दरअसल, शनिवार शाम करीब 5 बजे सतीश पटेल (25) और उनके चचेरे भाई संजय पटेल (26) निवासी रामनगर स्कूटी पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। रास्ते में रामनगर चौराहे पर खड़े ट्रक ड्राइवर कल्लू से किसी बात को लेकर बहस हो गई।

साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर ने मारपीट की

इसके बाद नाराज ड्राइवर कल्लू ने अपने साथियों उमंग गुप्ता, मासू गुप्ता, सुमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रिंस गुप्ता और सालू गुप्ता को मौके पर बुला लिया। इन सभी ने मिलकर सतीश और संजय की पिटाई कर दी। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो शनिवार को सामने आया है।

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मैहर थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने शनिवार शाम को बताया कि दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link