ड्रॉ टेस्ट में दिग्गज का करियर हुआ खत्म, कप्तान ने रिकॉर्ड की खातिर…

ड्रॉ टेस्ट में दिग्गज का करियर हुआ खत्म, कप्तान ने रिकॉर्ड की खातिर…


Last Updated:

एंजेलो मैथ्यूज का विदाई टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. बांग्लादेश की टीम विदेश में मुश्किल से मिलने वाली जीत का मौका गंवा बैठी. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो की नजर शतक पर था. जिससे समय बहुत बर्बाद हो गया. श्रीलंका ने 296 र…और पढ़ें

एंजेलो मैथ्यूज अपने आखिरी टेस्ट मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके.

हाइलाइट्स

  • एंजेलो मैथ्यूज ने पहली पारी में 39 रन जबकि दूसरी पारी में 8 रन बनाए
  • गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26वां टेस्ट ड्रॉ रहा
  • मैथ्यूज ने 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला

नई दिल्ली. ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का विदाई टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. अपने आखिरी टेस्ट मैच में मैथ्यूज बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस तरह उन्होंने अपने 16 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. बांग्लादेश विदेशी धरती पर मुश्किल से मिलने वाली जीत से वंचित रह गया. और श्रीलंका के खिलाफ वर्षाबाधित पहला क्रिकेट टेस्ट शनिवार को आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा. बारिश के कारण लंबे समय खेल रूका रहा और सुबह के सत्र में 80 मिनट का ही खेल हो सका. बांग्लादेशी टीम के पास 251 रन की बढत थी और 50 ओवर की विंडो संभव थी लेकिन मेहमान टीम ने रक्षात्मक खेल की रणनीति अपनाई.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का फोकस मैच में अपने दूसरे शतक पर था जो टीम पर भारी पड़ गया. उन्होंने पारी 6 विकेट पर 285 रन पर घोषित की. लेकिन तब तक करीब एक घंटे का कीमती समय बर्बाद हो चुका था. बांग्लादेश अब तक श्रीलंका में 27 टेस्ट में एक ही जीत दर्ज कर सका है और उसने यह सुनहरा मौका गंवा दिया. बांग्लादेश ने अपनी धरती से बाहर सात ही टेस्ट जीते हैं. इस ड्रॉ के साथ ही श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से विदा ले ली. वह आठ रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यूज इंग्लैंड में 2014 में सीरीज जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे और देश के लिए 119 टेस्ट खेल चुके हैं.

मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर खत्म किया. उन्होंने 119 मैचों में 44.4 की औसत से 8,214 रन बनाए. जिसमें 16 शतक और 49 अर्द्धशतक शामिल हैं. सिर्फ कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने देश के लिए अधिक टेस्ट रन बनाए हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

ड्रॉ टेस्ट में दिग्गज का करियर हुआ खत्म, कप्तान ने रिकॉर्ड की खातिर…



Source link