दतिया में 8 उपभोक्ताओं ने मीटर से की छेड़छाड़: बिजली कंपनी ने लगाया 5.35 लाख रुपए का जुर्माना, FIR की तैयारी – datia News

दतिया में 8 उपभोक्ताओं ने मीटर से की छेड़छाड़:  बिजली कंपनी ने लगाया 5.35 लाख रुपए का जुर्माना, FIR की तैयारी – datia News



दतिया में बिजली कंपनी ने शहर में बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। मई में चले विशेष जांच अभियान में मीटर से छेड़छाड़ के मामले सामने आए। जांच में पुष्टि होने के बाद आठ उपभोक्ताओं पर जुर्माना ठोका गया और एफआईआर की तैयारी की जा रही है।

.

बिजली विभाग की टीम ने कई उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की। इसमें पाया गया कि कुछ लोगों ने रेजिस्टेंस लगवाकर बिजली की खपत कम दिखाने की कोशिश की थी। मीटरों को सीज कर ग्वालियर लैब में जांच के लिए भेजा गया। उपभोक्ताओं की मौजूदगी में जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।

इन उपभोक्ताओं पर लगा जुर्माना बिजली चोरी की पुष्टि होने पर कंपनी ने आठ उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया है।

अफरोज- ₹88,622

स्वामीशरण दांगी- ₹49,212

साहिर मसूद खान- ₹58,126

वासुदेव बरदानी – ₹1,02,598

प्रेमसिंह राजपूत – ₹62,677

किशोरी शरण- ₹1,05,551

पुरुषोत्तम सोनी- ₹39,416

राजेश साहू- ₹28,931

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली का वैध उपयोग करें। चोरी करते पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्रवाई भी तय है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।



Source link