दतिया में बिजली कंपनी ने शहर में बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। मई में चले विशेष जांच अभियान में मीटर से छेड़छाड़ के मामले सामने आए। जांच में पुष्टि होने के बाद आठ उपभोक्ताओं पर जुर्माना ठोका गया और एफआईआर की तैयारी की जा रही है।
.
बिजली विभाग की टीम ने कई उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की। इसमें पाया गया कि कुछ लोगों ने रेजिस्टेंस लगवाकर बिजली की खपत कम दिखाने की कोशिश की थी। मीटरों को सीज कर ग्वालियर लैब में जांच के लिए भेजा गया। उपभोक्ताओं की मौजूदगी में जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।
इन उपभोक्ताओं पर लगा जुर्माना बिजली चोरी की पुष्टि होने पर कंपनी ने आठ उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया है।
अफरोज- ₹88,622
स्वामीशरण दांगी- ₹49,212
साहिर मसूद खान- ₹58,126
वासुदेव बरदानी – ₹1,02,598
प्रेमसिंह राजपूत – ₹62,677
किशोरी शरण- ₹1,05,551
पुरुषोत्तम सोनी- ₹39,416
राजेश साहू- ₹28,931
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली का वैध उपयोग करें। चोरी करते पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ कानूनी कार्रवाई भी तय है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।